आखिरी सांस तक लडेंगे लड़ाई, दो की तबियत बिगड़ी
प्रयागराज (ब्यूरो)। दिनेश विश्वकर्मा को लगातार उल्टी के साथ दस्त शुरू हो गई, जबकि अजय कुमार गुप्ता को सिर दर्द के साथ तेज बुखार ने जकड़ लिया। आनन फानन में एंबुलेंस से दोनों हबूशा मोड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तबीयत में सुधार हुआ तो दोनों ने वापस अनशन शुरू किया। कहा कि हमारा अधिकार, हमारी रोटी छीन रहे हैं। लड़ाई आखिरी सांस तक लडेंगे। एक परिवार से करीब चार से पांच लोग जुड़े हुये है। अचानक से नौकरी से पैदल हो जाना सबके सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया।
अधिकारी कर रहे इग्नोर
महानगर बस सेवा की बसों को परमिट न दिये जाने व ड्यूटी न मिलने के विरोध में तीन सौ से अधिक संविदाकर्मियों ने गुरुवार सुबह छह बजे से अनशन शुरू किया है। सेंट्रल रीजनल वर्कशाप कर्मचारी संघ के मंत्री संजय सिंह यादव ने बताया कि भूख हड़ताल के 48 घंटे गुजर चुके हैं और अभी तक कोई हमारी सुध लेने नहीं पहुंचा है। बसों को परमिट मिले या हमें परिवहन निगम में ड्यूटी मिले तभी हम हड़ताल खत्म करेंगे। अनशन के दौरान जबर सिंह, अंकित श्रीवास्तव, संदीप, शंभू, अमित पाल समेत सैकड़ों संविदाकर्मी मौजूद हैं। कुछ अधिकारी आये भी तो कोई समाधान न निकाल सिर्फ भरोसा देकर चले गये। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भरोसे से घर नहीं चलता है। उनकी समस्या को सुनने की वजह इग्नोर किया जा रहा है।
राजीव चतुर्वेदी, एआरटीओ प्रशासन