टॉवर पर चढ़कर किया ड्रामा
चांदपुर सलोरी का मामला, कूदने की धमकी देता रहा अधेड़
उसके पास कोई समस्या नहीं थी जिसका समाधान कराने के लिए उसने यह कदम उठाया। बस जी में आया और चढ़ गया मोबाइल टॉवर पर। धमकी देनी लगा कूद कर जान दे देने की। यह सीन देखकर मोहल्ले के लोगों के साथ परिवार के लोग सन्न रह गये। सूचना पर पहुंची पुलिस भी उसे नीचे उतरवाने के लिए घंटों जूझती रही। मामला शहर के चांदपुर सलोरी में बुधवार को दिन में सामने आया। टॉवर पर चढ़ने वाले अधेड़ का नाम मानिक चंद्र निषाद बताया गया है। उम्र 50 साल के आसपास है। लोग उससे नीचे उतर आने का आग्रह करते तो वह कूद जाने की धमकी देने लगता। कूदना क्यों है? इस पर वह कोई जवाब नहीं दे रहा था। पूछताछ में पुलिस को मालूम चला कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। थोड़ी देर बाद मौके पर पुलिस के तमाम आला अफसर भी जा पहुंचे। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद वह उसे पुलिस द्वारा नीचे उतारा गया। नीचे आते ही पुलिस ने उसे परिजनों के साथ काउंसिलिंग के लिए हॉस्पिटल भेज दिया।
टॉवर पर चढ़े शख्स के बारे में बताया गया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। काफी समझाने-बुझाने के बाद वह मोबाइल टॉवर से नीचे उतरा। इसके बाद परिजनों के साथ उसे इलाज के लिए भेजा गया।
विनीत सिंह इंस्पेक्टर कर्नलगंज