- प्लेटफार्म टिकट मिलना शुरू, भीड़ कंट्रोल के लिए बढ़ाया रेट

- 10 में मिलने वाली प्लेटफार्म टिकट का रेट हुआ 50 रुपये

PRAYAGRAJ: लंबे समय से बंद प्लेटफार्म टिकट की बिक्री शुरू कर दी गई है। मंगलवार से प्रयागराज जंक्शन समेत मंडल के सात प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री होने लगी है। प्लेटफार्म प्रिमाइजेज के अंदर पहुंचने वाले लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट का रेट बढ़ा दिया हैं। दस रुपये की टिकट का रेट पचास कर रुपये कर दिया है। अधिकारियों की माने तो रेट अधिक होने से कम लोग ही अंदर तक छोड़ने के लिए पहुंचेंगे।

इन जगहों पर व्यवस्था शुरू

रेलवे अधिकारियों की माने तो प्लेटफार्म प्रिमाइजेज में अनावश्यक लोग न पहुंचें, इसके लिए रेलवे निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुये रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, इटावा, टुंडला व अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट का रेट दस से पचास रुपये कर दिया है। यह नई अस्थाई व्यवस्था 30 जून तक लागू रहेगी।

प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अस्थाई रूप से बढ़ाई गई है। भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। कोविड के मद्देनजर पैसेंजर्स को प्लेटफार्म तक छोड़ने वालों की संख्या सीमित रहे, इसलिए रेलवे ने यह कदम उठाया है।

अमित कुमार सिंह, प्रयागराज मंडल के जन संपर्क अधिकारी

Posted By: Inextlive