11 से 31 अक्टूबर तक चलेगा दस्तक अभियान संचारी रोगों के प्रति किया जाएगा जागरुक डेंगू पर लगाम लगाने की कोशिश आशा कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी


प्रयागराज ब्यूरो । डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया सहित तमाम संचारी रोगों से बचाव और जागरुकता के लिए आज से दस्तक अभियान की शुरुआत की जा रही है। अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर बुखार के मरीजों को खोजेंगी। मिलने पर उनकी स्क्रीनिंग कर जांच और इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए तमाम टीमें बनाई गई हैं। जागरुकता के अभाव में जाती है जान
अक्सर देखने में आता है कि डेंगू और मलेरिया आदि संचारी रोगों के बारे में जानकारी नही होने पर लोगों की मौत हो जाती है। न तो वह समय पर जांच करा पाते हैं और न ही इलाज मिल पाता है। इससे बचने के लिए बुखार के मरीजों का सर्च अभियान आज से शुरू किया जा रहा है। इस अभियान में आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर दस्तक देंगी और बुखार के मरीजों की जानकारी लेंगी। अगर कोई रोग मिलता है तो उसकी स्क्रीनिंग की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजकर उसकी जांच और इलाज कराया जाएगा।किस ब्लाक मे कितनी टीमेंब्लाक टीममांडा 196सैदाबाद 263कौडि़हार 198होलागढ़ 178सोरांव 186मऊआइमा 160बहरिया 248कोरावं 304कोटवा 298हंडिया 200रामनगर 213जसरा 174मेजा 187धनुपुर 234


शंकरगढ़ 164

करछना 269फूलपुर 213प्रतापपुर 196कौंधियारा 158चाका 156शहरी एरिया 256कुल टीमों की संख्या 4452इन चीजों पर भी होगा फोकस- जटिलतायुक्त गंभीर पोषण- जन्मजात विकृतियां- गंभीर एनीमिया- हीमोग्लोबिन की जांच- निमोनिया- दस्त और निर्जलीकरण- वंचित बच्चों का टीकाकरण- विटामिन ए का घोल पिलाना- स्तनपान संबंधी भ्रांतियों का निराकरणछह नए मरीजों ने दी दस्तकइस बीच गुरुवार को डेंगू के 6 नए मरीजों ने दस्तक दी है। यह सभी शहर के झलवा, कटरा, ओल्ड कटरा, एलनगंज और धनुपुर एरिया में पाए गए हैं। इस तरह से अब तक जिले में डेंगू के 117 मरीज सामने आ चुके हैं और इसमें से 89 शहरी एरिया के हैं। महज 28 मरीज ग्रामीण एरिया के हैं। अस्पताल में चार मरीज भर्ती कराए गए है और 12 मरीजों का घर पर इलाज चल रहा है। संयुक्त फागिंग अभियान का आरंभ
इसके अलावा गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की ओर से संयुक्त फागिंग अभियान की शुरुआत की गई। जिसका उदघाटन कार्यवाहक सीएमओ डॉ। एके तिवारी ने किया। इस दौरान शासन की ओर से भेजी गई डॉ। उजस्वनी त्रिवेदी ने मऊ सरैया, अशोक नगर में डेंगू के प्रति चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह सहित डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर टीमें भी उपस्थित रहीं।कई बार बुखार के मरीज लापरवाही बरतते हैं या जागरुकता के अभाव में वह अधिक बीमार पड़ जाते हैं। ऐसे में उनका स्वास्थ्य अधिक खराब हो जाता है। इससे बचाव के लिए दस्तक अभियान आज से शुरू किया जा रहा है। इसमें आशा कार्यकर्ता टीम बनाकर घर घर बुखार के मरीजों को खोजेंगी।आनंद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive