फीडबैक से तय होगा सफाई हुई या नहीं?
प्रयागराज (ब्यूरो)। सफाई की स्थिति कैसी है अब यह जानने के लिए नगर निगम के अफसर खुद वार्डों में जाएंगे। सफाई से असंतुष्ट लोग दरवाजे पर जाने वाले उन अफसरों से अपने मोहल्ले या वार्ड में सफाई के हालात की जानकारी बता सकेंगे। लोगों के द्वारा दी जाने वाली अपडेट पर के आधार पर अधिकारियों के द्वारा एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद जोनल कार्यालयों से उस रिपोर्ट को नगर निगम मुख्यालय भेजा जाएगा। उसी रिपोर्ट के आधार पर शीर्ष अफसर सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई व ट्रांसफर पोस्टिंग का निर्णय लेंगे। अफसरों का मानना है कि इससे वार्डो की सफाई में और बेहतर सुधार हो सकेगा।
100 वार्ड हैं नगर निगम के पास3600 सफाई कर्मचारियों को वार्डों में लगाई गई है ड्यूटी
सफाई के टाइम पर भी होगी पूछताछ
नगर निगम एरिया में कुल आठ जोनल कार्यालय संचालित हैं। इन आठों जोनल कार्यालयों के एरिया में 80 वार्ड हैं। यह वार्ड विस्तारित एरिया के पहले के पुराने वार्ड हैं। नगर निगम एरिया का विस्तार होने के बाद बीस और वार्ड बढ़ गए हैं। मौजूदा समय में यहां कुल वार्डों की संख्या 100 पहुंच गई है। इन वार्डों में सफाई के लिए नगर निगम में करीब 3600 सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं। सफाई कार्य के लिए हर वार्ड में इनकी तैनाती हैं। वार्डों में सफाई का एक रूटीन चार्ज भी तैयार है। मगर कुछ वार्डों में लोगों की शिकायत है कि सफाई कर्मी लापरवाही बरत रहे हैं। इतना ही नहीं, शहर करेली, म्योराबाद, व राजापुर, सलोरी जैसे इलाकों में काफी देर से झाड़ू लगाने की शिकायतें नगर निगम को मिली हैं। इन शिकायतों को निस्तारण करने व सच्चाई जानने के लिए अफसरों ने प्लान तैयार किया है। जोनल कार्यालयों में तैनात सफाई नायक व अधिकारी वार्डों में जाएंगे। वहां पर लोगों से सफाई को लेकर पूछताछ करेंगे। जहां निगेटिव फीडबैक मिलेगा वहां के सफाई कर्मियों पर अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। जिन वार्डों में बेहतर और टाइमली सफाई का फीडबैक मिलेगा वहां के सफाई कर्मियों को नगर निगम सम्मानित भी करेगा।
डॉ। अभिषेक सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी