जगह-जगह फाल्ट, घंटों गुल रही बिजली
- दिनभर फाल्ट दुरुस्त करने में जुटा रहा विभाग, बारिश व तेज हवा ने बढ़ा दी फाल्ट की समस्या
अधिकारियों की माने तो मेन लाइन के केबल पर हल्का सा भी भार आता है तो वैसे ही शार्ट डाउन हो जाता हैPRAYAGRAJ: रविवार को सबसे ज्यादा कटौती शहर में होती रही। दिनभर आई फाल्ट को दुरुस्त करने में बिजली विभाग के कर्मचारी जुटे रहे। टीपी नगर, पोंगहट पुल, नेवादा, ऊंचवागढ़ी, लक्ष्मी नगर, करेली, पुष्पांजलि नगर कॉलोनी, नैनी एरिया के दांदूपुर, महेवा, डांडी, चक हरिहर वन झूंसी, बड़ी बगिया स्वराजनगर, मधुबन विहार कॉलोनी, ओम गायत्री नगर, फाफामऊ बसना मोहल्ले में बिजली गुल रही। इसके साथ ही कई तेलियरगंज चुंगी, म्योराबाद, लक्ष्मी नगर और मलाक राज मोहल्ले में बिजली आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। इस बीच लोग काफी परेशान रहे। ज्यादातर जगहों पर ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आने की बात सामने आई। वहीं कुछ जगहों पर तेज हवा व बारिश के चलते पेड़ की डाल गिरने से मेन लाइल की केबल में फॉल्ट आ गया। अधिकारियों की माने तो मेन लाइन के केबल पर हल्का सा भी भार आता है तो वैसे ही शार्ट डाउन हो जाता है। जिसको ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। जब तक बारिश व तेज हवा नहीं रोक जाता है। तब तक काम शुरु करना संभव नहीं है।