रोड पर खड़ी गाड़ी क्रेन से खींच कर लाने पर कुछ गुण्डों ने एक कर्मचारी की जमकर पिटाई की. सिविल लाइंस स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में पहुंचते ही दबंगों ने पूछा कि सीसीटीवी कैमरे कहां लगे हैं. केबिन में बैठे कर्मचारी ने अंदर की तरफ इशारा किया. दबंगों ने समझा कि बाहर कैमरा नहीं लगा और उसे खींचकर बाहर परिसर में लाकर पीटना शुरू कर दिए. यह पूरा मामला बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पिटाई से घायल कर्मचारी का नाम अमित कुमार गुप्ता है. उसके जरिए मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है. बताया गया कि जिस कार को खींच कर लाया गया था वह दोस्तों संग पिटाई करने वाले एक दरोगा के बेटे की थी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। लखनऊ के त्रिवेणी नगर निवासी अमित कुमार गुप्ता यहां सिविल लाइंस मल्टी लेवल पार्किंग का पूरा काम देखते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को वह पार्किंग की केविन में बैठे हुए थे। क्रेन रूटीन में रोज की तरह नो पार्किंग एरिया रोड पर खड़ी गाडिय़ों को खींच कर ला रही थी। दोपहर करीब दो बजे एक लक्जरी कार से करीब छह सात लोग पार्किंग कैंपस पहुंचे। उतरते ही वह केविन में आए उनकी कार लाने की वजह पूछे। बताने पर उन लोगों ने पूछा कि यहां कैमरे किधर लगे हैं। अंदर की तरफ इशारा करते हुए दो लोग खींच कर उसे बिल्डिंग से बाहर ले गए और सभी मिलकर पिटाई शुरू कर दिए। बगैर शुल्क जमा किए वह खींच कर लाई गई कार को भी लेकर चले गए। कहा कि उन लोगों के पास असलहे भी थे। दबंगों द्वारा की गई मारपीट से कर्मचारियों में दहशत है। खींच कर मल्टी लेवल पार्किंग में जो कार लाई गई थी वह किसी दरोगा के बेटे की बताई जा रही है। दरोगा बाप के दम पर बेटे की दबंगई के चर्चे आम बताए जाते हैं।

मल्टी लेवल पार्किंग में कर्मचारी पर हुए हमले की तहरीर प्राप्त हुई है। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच कर जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।वीरेंद्र यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive