1514 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
प्रयागराज ब्यूरो । इंतजार की घडिय़ा खत्म हो गई हैं। आज निकाय चुनाव के कुल 1514 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। इसमें नगर निगम के मेयर, पार्षद समेत नगर पंचायत के अध्यक्ष और वार्ड सदस्य प्रत्याशी शामिल हैं। इनके लिए चार मई को पहले चरण का मतदान हुआ था। इसके बाद ईवीएम और मत पेटिकाओं को स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया था। शनिवार को सभी पदों के मतों गिनती होनी है। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी मुंडेरा मंडी मतगणना स्थल पर डेरा डाले रहे। ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। पैरामिलेट्री फोर्स के साथ सीसीटीवी से निगरानी भी की जा रही है।
आठ बजे से शुरू होगी मतगणना
निकाय चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी जो परिणाम आने तक जारी रहेगी। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके लिए कुल 96 टेबल लगाई जाएंगी। सभी 15 रिटर्निंग आफिसर्स में से प्रत्येक के पास 8-8 टेबल लगाई जाएगी। चार टेबल पर मेयर और चार टेबल पर पार्षद मतों की गणना की जाएगी। दोनों पदों के लिए एक साथ काउंटिंग कराई जाएगी। मतगणना के लिए हर टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना कार्मिक और एक चतुर्थ श्रेणी कम्रचारी लगाया गया है। एक राउंड में 60 बूथों की काउंटिंग कराई जाएगी। जिन वाडो्रँ में बूथों की संख्या कम है वहां पर पहले रिजल्ट सामने आएगा। इसके बाद एक-एक करके तमाम रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
प्रयागराज में मेयर पद के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने चुनाव में ताल ठोकी है। इसमें भाजपा से गणेश केसरवानी, सपा से अजय श्रीवास्तव, कांग्रेस से प्रभाशंकर मिश्र और बसपा से सईद अहमद का नाम है। इनके अलावा बाकी 17 प्रत्याशियों का भविष्य भी ईवीएम में कैद हो गया है। रिजल्ट घोषित होने से पहले सभी प्रत्याशियों के कार्यालयों में मतगणना एजेंटों के साथ मंत्रणा चलती रही। हार जीत को लेकर भी सभी के दावे जोरदार रहे। प्रत्याशियों का कहना था कि वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। मतगणना के दौरान उनके कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहकर परिस्थितियों पर अपनी नजर बनाए रखेंगे। आइए जानते हैं कि मेयर पद की लड़ाई में कौन-कौन से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होना है।
मेयर पद के कैंडिडेट और उनके चुनाव चिंह
नाम पार्टी
अजय श्रीवास्तव सपा
उमेश चंद्र गणेश केसरवानी भाजपा
मो। कादिर आप
मो। नकी खान एआईएमआईएम
प्रभा शंकर मिश्रा कांग्रेस
सईद अहमद बसपा
अजीत पटेल प्रगतिशील समाज पार्टी
कृष्ण कुमार साहू परिवर्तन समाज पार्टी
नरेश मौर्या जन अधिकार पार्टी
अभिलाषा गुप्ता निर्दल
गणेशजी त्रिपाठी निर्दल
गुड्डू गुप्ता निर्दल
नंदू निर्दल
मो। नसीम हाशमी निर्दल
डॉ। नीरज निर्दल
प्रदीप कुमार निर्दल
बाल मुकुंद निर्दल
मनोज कुमार उपाध्याय निर्दल
रमेश कुमार निर्दल
राजेश कुमार निर्दल
शैलेंद्र कुमार प्रजापति निर्दल
मेयर पद के कुल प्रत्याशी- 21
पार्षद पद के कुल प्रत्याशी- 909
नगर पंचायत पद के कुल प्रत्याशी- 64
नगर पंचायत सदस्य के कुल प्रत्याशी- 520
नगर निगम कुल वार्ड- 100
नगर पंचायतों की संख्या- 8
नगर निगम के कुल मतदाता- 1569774
नगर पंचायतों में कुल बूथ- 127
कम पड़े थे वोट, रोमांचक होगी हारजीत
इस बार चार मई को नगर निकाय चुनाव की वोटिंग की गई थी। जिसमें नगर निगम के सौ वार्डों के लिए महज 31.45 फीसदी वोटिंग हुई थी। जबकि आठ नगर पंचायतों के लिए वोटर्स ने 58.08 फीसदी वोट डाले थे। कम वोटिंग की वजह से हार जीत का अंतर रोमांचक हो सकता है। इस के चलते प्रत्येक राउंड की मतों की गिनती पर प्रत्याशियों की निगाह जमा रहेगी। हार जीत का फैसला लास्ट के राउंड में ही क्लीयर हो पाएगा।
मतगणना स्थल बूथ एजेंटों के लिए मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा घड़ी और पानी की बोतल भी नही ले जा सकेंगे। सुरक्षा कारणों और शांति पूर्वक मतगणना को देखते हुए यह इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक टेबल मतगणना एजेंट के अलावा मतगणना कार्मिक भी मौजूद रहेंगे। उनके सामने ही ईवीएम की सील को खोला जाएगा। इसके बाद मतों की गणना की शुरुआत की जाएगी।