मुकदमे की पैरवी करने से नाराज हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम पीडि़त अधिवक्ता की तहरीर पर तीन के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्जमुकदमे की पैरवी कर रहे वकील दिनेश कुमार पर शनिवार को हमला हो गया. पैरवी करने से नाराज देवेंद्र उर्फ नीरज द्विवेदी शैलेंद्र द्विवेदी और गोङ्क्षवद प्रसाद द्विवेदी ने गमछे से उनके गले को कस दिया. यह घटना तीन दिन पूर्व सीआरओ न्यायालय के सामने हुई थी. तीनों आरोपितों के खिलाफ उन्होंने कर्नलगंज थाने में तहरीर दी है. उनकी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। करछना निवासी अधिवक्ता दिनेश कुमार जिला कहचरी में प्रैक्टिस करते हैं। तहरीर में उन्होंने पुलिस को बताया कि 28 अप्रैल को देवेंद्र समेत अन्य सीआरओ कोर्ट के सामने रोक लिए। उनके रुकते ही वह धमकी देते हुए अपने मुकदमे में पैरवी नहीं करने की हिदायत देने लगे। आरोप है कि आरोपितों ने कहा कि बात नहीं मानने पर वह जान से मार देंगे। बताया कि जब उन्होंने विरोध किया तो गोङ्क्षवद ने अधिवक्ता के गले में पड़े गमछे को गला घोटने की नीयत से कस दिया। इस बीच अन्य दोनों आरोपित गिराकर उनकी पिटाई शुरू कर दिए। यह सब देखते ही साथी अधिवक्ता बचाने के लिए शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। अधिवक्ताओं को आते देख आरोपित धमकी देते हुए भाग निकले।

प्राप्त तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रकरण की जांच की जा रही है। अब तक की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि अधिवक्ता के साथ मारपीट हुई है। आरोपों की तहकीकात की जा रही है।- विश्वजीत सिंह, इंस्पेक्टर कर्नलगंज

Posted By: Inextlive