नवरात्रि पर रेलवे का स्पेशल मेन्यू लोगों को आया बेहद पंसद 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक रहेगी यह सुविधा यदि आप नवरात्र पर व्रत रखे हैं और सफर करना पड़ रहा है तो आपको खाने-पीने की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. दरअसल इंडियन रेलवे ने नवरात्र स्पेशल मेन्यू का इंतजाम किया है. ट्रेन में सफर के दौरान व्रत वाली थाली परोसी जा रही है. ऐसे में नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान उपवास रखने वालों को परेशानी नहीं होगी. इस बात की जानकारी रेलवे ने खुद ट्वीट कर दी है. इस स्पेशल मेन्यू को लेकर जब दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से बातचीत की तो उन्होंने बेहद अच्छी सुविधा देने की बात कही. इस सुविधा का आप भी कैसे लाभ ले सकते है. आइये जानते हैं...

प्रयागराज (ब्यूरो)। रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट किया- नवरात्रि के शुभ त्योहार पर भारतीय रेलवे आपके लिए 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक नवरात्रि स्पेशल थाली लेकर आया है। इस थाली को 'फूड ऑन ट्रैकÓ ऐप से मंगवाया जा सकता है। इसके अलावा द्गष्ड्डह्लद्गह्म्द्बठ्ठद्द,द्बह्म्ष्ह्लष्.ष्श.द्बठ्ठ पर जाकर या 1323 पर कॉल करके भी खाना मंगवाया जा सकता है।

78 स्टेशनों पर उपलब्ध व्रत का खाना
देश के 78 रेलवे स्टेशनों पर नवरात्रि स्पेशल थाली उपलब्ध है। इसमें प्रयागराज, कानुपर सेंट्रल, दिल्ली, ग्वालियर, मुंबई, भोपाल, अमृतसर, जबलपुर, अंबाला, उदयपुर सिटी स्टेशन समेत 78 स्टेशन शामिल है। ट्रेनों की पैंट्रीकार में इंतजाम किए है। इसके साथ पूरे नवरात्र नॉनवेज भोजन भी नहीं बनेगा। सबसे बड़ी बात है कि प्रयागराज जंक्शन पर एक ही आईआरसीटीसी का स्टॉल है। जिसपर अभी सुविधा तक शुरू नहीं हुई है। इस पर अधिकारियों को गौर करना चाहिए। वहीं स्टॉल वालों का कहना है कि जल्द ही शुरू हो जाएगा।


नवरात्रि स्पेशल थाली का मेन्यू
229
रुपये में दही के साथ साबूदाना खिचड़ी
229
रुपये में मखमली पनीर के साथ साबूदाना पराठा
209
रुपये में चार पीस साबूदाना टिक्की और दही
99
रुपये में सीताफल खीर सौ ग्राम
289
रुपये में मलाई कोफ्ता के साथ साबूदाना खिचड़ी की मिनी थाली
279
रुपये में मखमली पनीर के साथ साबूदाना खिचड़ी की मिनी थाली

नवरात्रि पर रेलवे का स्पेशल मेन्यू लोगों को काफी पंसद आया है। रेट लिस्ट भी ठीक है। मगर प्रयागराज जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर आईआरसीटीसी स्टॉल पर नवरात्रि थाली वाला सिस्टम स्टार्ट नहीं हुआ है। बाकि जगहों पर शुरू है।
पंकज सिंह


रेलवे की अच्छी पहल है, लेकिन स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। जिससे विश्वसनीयता बनी रहे। कई लोग व्यवस्थाओं के न होने के चलते नवरात्र में सफर करने से बचते हैं।
विजय द्विवेदी

रेलवे की पहले अच्छी है। मगर प्रयागराज जंक्शन पर आईआरसीटीसी का एक ही स्टॉल है। यह सुविधा हर स्टॉल कर किया जाना चाहिए। ताकि आठ नंबर प्लेटफार्म से आदमी को एक नंबर प्लेटफार्म तक न आना पड़े।
सुशील तिवारी

यह सुविधा काफी अच्छी है। रेलवे अपने यात्रियों का नवरात्र में भी ख्याल रख रहा है। अगर व्रत के दौरान फल भी साफ-सुधरे तरीके से मिल जाता है तो काम चल जाता है। बस पैंट्रीकार वाले साफ-सफाई पर ध्यान दें।
प्रेम शंकर

Posted By: Inextlive