यात्रियों से विवाद करते समय फर्जी टीटीई चढ़ा हत्थे
प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज मंडल वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कॢमयों द्वारा अनाधिकृत रुप से रेल यात्रा करने वालों, अनाधिकृत वेंडरों, स्टेशन परिसर व ट्रेन में गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जाती है। रविवार को भी चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान हाथरस जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर टीई रंजीत कुमार द्वारा कोच संख्या 2 की जांच की जा रही थी। इसी बीच रंजीत कुमार ने देखा कि एक व्यक्ति टीई की ड्रेस में यात्रियों से पैसे मांगने को लेकर बहस कर रहा था। रंजीत कुमार ने जब उसको उतारने की कोशिश की तो वह नहीं उतरा। इसी बीच ट्रेन रवाना हो गई। टीई रंजीत कुमार ने सूचना अधिकारियों को दी। जैसे ही ट्रेन टूण्डला स्टेशन के प्लेटफार्म स। 5 पर आने पर पहुंची। क्चढ्ढष्ट/ञ्जश्व ञ्जष्ठरु रेलवे कर्मचारियों ने संदिग्ध व्यक्ति को उतार लिया और कार्यालय लेजाकर उससे पूछताछ शुरु कर दी। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि व्यक्ति फर्जी टीई बनकर वसूली कर रहा था। इसके बाद आगे की कार्रवाई रेलवे की ओर से की गई।