इलाहाबाद बैंक की प्रयागराज शाखा से जमा कराये गये थे रुपये

सिविल लाइंस थाने की पुलिस करेगी प्रकरण की जांच

बैंक में जमा होने वाले नोट भी असली नहीं हैं। यह पुष्ट हुआ है सिविल लाइंस थाने में दर्ज होने के लिए पहुंची एक तहरीर से। यह तहरीर आरबीआई के एजीएम की ओर से दी गयी है। इसमें कहा गया है कि संस्था को जमा करायी गयी करंसी में नकली नोट मिले हैं। यह नोट बैंक की किस शाखा में जमा कराये गये? यह पड़ताल पुलिस करेगी।

सहायक महाप्रबंधक ने दी है तहरीर

आरबीआई की ओर से नकली नोट जमा कराये जाने के मामले में सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। सहायक प्रबंधक राजेश कुमार पुरी की ओर से दी गयी तहरीर में बताया गया है कि आरबीआई में अन्य बैंकों की करेंसी चेस्ट शाखाओं से प्राप्त होने वाली रकम में जाली नोट बड़ी संख्या में पाए जा रहे हैं। जिन बैंकों की शाखाओं में चेस्ट की ओर से जाली नोट भेजे जा रहे हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना आरबीआई की जिम्मेदारी है। हालांकि बैंक शाखायें जिस थाना क्षेत्र में आती हैं इसका निर्धारण आरबीआई की ओर से किया जाना बेहद कठिन है। तहरीर में यह भी बताया गया है कि इलाहाबाद बैंक की प्रयागराज शाखा के नवंबर 2020 में भेजी गयी राशि में जाली नोट मिले हैं। उधर, सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि तहरीर पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Posted By: Inextlive