एसटीफ के हत्थे चढ़ा नकली नोट का सौदागर
प्रयागराज (ब्यूरो)। एसटीएफ प्रयागराज पुलिस उपाधीक्षक नावेन्दु कुमार को उसके बारे में खबर मिली थी। खबरी ने बताया था कि एक शख्स नकली नोट लेकर शाहगंज इलाके में मौजूद है। यह जानकारी मिलते ही उन्होंने जाली नोट के सप्लायर की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। टीम में उप निरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय, आरक्षी अजय सिंह यादव, आरक्षी रोहित सिंह, आरक्षी पुनील कुमार पांडेय अजय कुमार यादव, चालक अखण्ड प्रताप सिंह को शामिल किया गया। शातिर की तलाश में यह टीम शाहगंज पहुंची। टीम तलाश कर ही रही थी कि मालूम चला वह क्षेत्र के कूड़ाखाना लीडर रोड पर मौजूद है। लीडर रोड पर टीम पहुंची तो और उसे गिरफ्तार कर ली। एसटीएम के जवान उसे गिरफ्तार किए तो वह खुद को किसान बताने लगा। टीम के पास सटीक जानकारी थी लिहाजा उसे शाहगंज थाने लाया गया। यहां उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में वह टीम को अपना नाम कौधियारा थाना क्षेत्र के कुखुढ़ी गांव निवासी गुड्डू भारतीय उर्फ संजय पुत्र भुवर भारतीया बताया।
कोर्ट परिसर में हुई सरगना से मुलाकात
नकली नोट का सप्लायर गुड्डू पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि 2010 में जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद हुआ था।
कौंधियारा पुलिस द्वारा उसे इस मामले में जेल भेजा गया था। तीन चार माह बाद वह कचहरी मुकदमें की पैरवी में आया था।
कचहरी परिसर में उसकी मुलाकात दीपक मण्डल निवसी पुत्र काशीनाथ मण्डल निवासी जयेनपुर थाना वैष्णवनगर जिला मालदा पश्चिमबंगाल से हुई।
वह भी यहां किसी मुकदमें की पैरवी में ही आया हुआ था। इस मुलाकात में दीपक ने उसे नकली नोट के बारे में बताया था।
एक दूसरे का दोनों नंबर आपस में शेयर किए थे। वह कॉल पर दीपक से बात किया और 24 मई 2022 को छिवकी स्टेशन से चंबल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर हावड़ा जंक्शन होते हुए न्यू परक्का पहुंचा।
वहां दीपक मिला और उसे वे 25 हजार रुपये असली नोट देकर 50 हजार की नकली नोट लेकर वापस लौटा।
यह नकली नोट वह कौंधियारा इलाके में ही खपा दिया। इस बार वह एक सितंबर को दोबारा छिवकी रेलवे स्टेशन से हावड़ा तथा वहां से न्यू फरक्का पहुंचा।
वहां फिर उसे दीपक मिला और पहली बार की तरह 25 हजार की असली नोट देकर 50 हजार नकली नोट लेकर घर वापस लौट रहा था।
इस बार एसटीएफ को खबर लग गई और उसे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज करके मुकदमा कोर्ट में पेशकर उसे जेल भेज गया।
नकली नोट के साथ पकड़े गए शातिर के विरुद्ध शाहगंज में केस दर्ज किया गया है। वह कौंधियारा इलाके का रहने वाला है। उसके पास से 50 हजार रुपये नकली नोट बरामद हुई। प्रकाश में आए दीपक की तलाश में टीम लगा दी गई है।
नावेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ प्रयागराज