देश जाति धर्म पर बना के फेक न्यूज हम...
प्रयागराज (ब्यूरो)। गंगा अवतरण दिवस गंगा दशहरा के पावन पर्व पर दस दिवसीय 23 वां गंगा महोत्सव हरिहर गंगा आरती समिति, रामघाट, त्रिवेणी बांध के नीचे, प्रयागराज में आज चौथे दिन मां गंगा आरती पूजन प्रसाद वितरण के पश्चात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के नामचीन रचनाकारों ने अपनी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को आह्लादित कर डाला। कवि सम्मेलन में वाणी वंदना प्रतापगढ़ से पधारी युवा कवियत्री अर्चना सिंह ने किया। उन्होंने अपने काव्य पाठ से लोगों को मंत्रमुग्ध कर डाला। देश जाति धर्म पर बना के फेक न्यूज हमकर रहे हैं अपने भाइयों को ही एब्यूज हमदेखते हैं कैसी-कैसी गंदगी हम आजकलजी रहे हैं दो तरह की जिंदगी हम आजकलकवियत्री डॉ आभा श्रीवास्तव ने पढ़ा,जो चेहरे पर नया चेहरा लगाकर हम न मिलते हैं गर, तो हम भी बात अपने दिल की तुम से कर लिया करते।
बाराबंकी से पधारे विकास बौखल ने लोगों को भरपूर हंसाया। किसी खंजर से ना तलवार से जोड़ा जाए।सारी दुनिया को चलो प्यार से जोड़ा जाए।ये किसी सख्स को दोबारा ना मिलने पाए,प्यार के रोग को आधार से जोड़ा जाए।प्रख्यात गीतकार शैलेंद्र मधुर ने मां गंगा को समर्पित अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर डाला।
मेरी पहचान है गंगा, देश की शान है गंगा, यही गीता यही बाईबिल, ग्रंथ, कुरआन है गंगा। हरि बहादुर हर्ष ने राष्ट्रभक्ति की पंक्तियों से श्रोताओं में जोश भरा घर घर से अफजल निकलेंगे तो हम क्या चुप धारेंगे,हम राणा के वंशज हैं हम घर मे घुस कर मारेंगेहास्य व्यंग के प्रखर हस्ताक्षर नर कंकाल ने अपनी रचनाओं से लोगों को भरपूर गुदगुदाया।इश्क के चक्कर में मटिया में हो गया माशूका की शादी हो गई दो दिन लेट हो गया। गीतकार आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने अपनी रचनाओं से लोगों का मन मोह लिया। रायबरेली से पधारे अभिजित मिश्रा, अकेला ने पढ़ा,वासंती हवाओं को भी आंधी मिलने वाली थी,47 से पहले ही आज़ादी मिलने वाली थी।
कवि सम्मेलन में अखिलेश चंद्र द्विवेदी, आशीष आनंद ,बाराबंकी ,बिहारी लाल अंबर, सहित अन्य रचनाकारों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। संयोजक अवधेश चंद गुप्ता ने सभी गंगा भक्तों को अविरल गंगा निर्मल गंगा स्वच्छ गंगा हेतु संकल्प दिलवाया। संयोजक इं। लाल प्रताप सिंह कवियों का स्वागत और सम्मान किया। संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्रा ने स्वागत किया। गुरुवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित भजन संध्या में प्रतिमा मिश्रा द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी। सुरेश चंद्रा, प्रमोद पांडे, लालजी यादव, संजय कुमार, मिठाई लाल अज्जू, संजू मेहरोत्रा, राकेश तिवारी, जितेंद्र जायसवाल, गुड्डू पाठक, राजू केसरवानी, नीतेश गौतम, बंटी अग्रवाल, राधेश्याम दद्दा, नरेंद्र मौर्य, चुन्नू बाबा उपस्थित रहे।