फर्जी जीएसटी अधिकारी बन पहुंचे वसूली करने
प्रयागराज (ब्यूरो)।कोतवाली के चौक ठठेरी बाजार में दो फर्जी जीएसटी अधिकारियों ने वसूली की कोशिश की। शक होने पर व्यापारियों ने सवाल जवाब किया तो दोनों फर्जी अधिकारियों के होश उड़ गए। दोनों वहां से निकल भागे। मामले की जानकारी पुलिस और जीएसटी के अफसरों को दी गई है।
दोपहर में ठठेरी बाजार में एक दुकान पर दो लोग पहुंचे। इन्होंने अपना परिचय जीएसटी अफसर के रुप में दिया। इस पर दुकानदार ने कागाजात दिखाने शुरू कर दिए। मगर दोनों फर्जी अफसर लेनदेन की बात करने लगे। इस पर व्यापारी को शक हुआ। उसने प्रयागराज व्यापार मंडल के सौरभ गुप्ता और शरद केसरवानी को बुला लिया। दोनों व्यापारी नेता पहुंचे तो फर्जी अफसरों ने दोनों को छापा मारने की धमकी दी। इस पर सकते में आए सौरभ ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशांत केसरवानी को फोन से मामले की जानकारी दी। सुशांत ने दोनों अफसरों से बात कराने को कहा। इस बीच एक युवक को निकल गया मगर दूसरे ने फोन पर सुशांत से बात की। बातचीत के दौरान फर्जी अफसर ने तैश दिखाया मगर पुलिस बुलाने की बात पर वह चुप हो गया। फोन सौरभ को देकर वह भी निकल गया।