- खुद को इनकम टैक्स डिप्टी कमिश्नर बताकर व्यापारियों से करता था वसूली

- रिटायर्ड रेवले कर्मचारी का बेटा है शातिर, व्यापारी की शिकायत पर खुली पोल

PRAYAGRAJ: खुद को डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स बता कर व्यापारियों से वसूली करने वाला शातिर अभिषेक सिन्हा गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह कटरा के एक व्यापारी सहित कई लोगों पर रौब गालिब कर लाखों रुपये व सामान अंदर कर चुका है। उस पर शक होने के बाद व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस अफसरों से की। बात संज्ञान में आने के लिए अधिकारी एक्टिव हो गए। फर्जी डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स की बात सामने आने पर अधिकारी कर्नलगंज पुलिस को लगा दिए। वह पकड़ा गया तो उसकी पोल खुलकर सामने आ गई। उसके द्वारा ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी वह लोगों को अपना शिकार बना चुका है। कर्नलगंज पुलिस उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अभिषेक मूल रूप से जौनपुर का रहने वाला है। यहां कालिंदीपुरम में परिवार के साथ रहता है।

ऐसे गांठता था व्यापारियों पर रौब

मम्फोर्डगंज निवासी दीपक गुप्ता उर्फ गौरव पुत्र ओम गुप्ता कपड़े के व्यापारी हैं। पुराना कटरा में राम लक्ष्मी कॉप्लेक्स में उनकी खुद की कपड़े की दुकान है। पुलिस के मुताबिक 11 जून को संतोष कुमार गुप्ता नामक शख्स ने दीपक की मुलाकात अभिषेक सिन्हा से करवाई थी। दीपक को अभिषेक सिन्हा ने खुद का नाम अभिषेक कुमार सिंह बताया था। अभिषेक दीपक से कहा था कि वह डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स है। मौजूदा समय अपनी पोस्टिंग गाजियाबाद में बताया था। जान पहचान हुई तो वह अक्सर दीपक की दुकान पर आने जाने लगा। दुकान में पहुंचने के बाद वह दीपक पर डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स वाला ही रौब गांठा करता था। दुकान पर आने के बाद वह इनकम टैक्स विभाग की बातें और दीपक को बचाव के तमाम उल्टे सीधे रास्ते बताया करता था। कुछ मुलाकातों के बाद वह दीपक से कहा कि उसकी पोस्टिंग अब कानपुर हो गई है। कोरोना के चलते अभी प्रयागराज इनकम टैक्स विभाग में ही काम कर रहा है। इस तरह व जब भी दुकान पर पहुंचता था व्यापारी गौरव यानी दीपक से ऐसी ही बातें किया करता था। अक्सर बताता था कि शहर के कुछ बड़े व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स का छापा पड़ने वाला है। विभाग ने उन व्यापारियों की हिट लिस्ट बना ली है। दीपक पर अहसान लादते हुए कहा करता था कि हम आप का विशेष ध्यान रखते हैं। इन्हीं बातों से वह दीपक को भी अरदब देने की कोशिश किया करता था।

इस तरह व्यापारी से किया ठगी

उसकी हरकतों से आजिज आने के बाद दीपक आ चुके थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि 9 जुलाई 2021 को अभिषेक कुमार सिंह फिर दुकान पर आया.बताने लगा कि उसकी कार चोरी हो गई है। कार में ही उसके क्रेडिट और डेबिट कार्ड थे वह भी चले गए। यह बताते हुए वे दीपक से कहा कि उसे कुछ कपड़ों की अर्जेट जरूरत है। चोरी हो जाने के कारण उसके पास रुपये नहीं हैं। विश्वास व फर्जी डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स समझ कर दीपक ने उसे करीब आठ हजार रुपये का कपड़ा दे दिया। मकसद में एक बाद सफल हुआ तो उसकी लालच बढ़ गई। वह 19 जुलाई 2021 को फिर दीपक की दुकान पर पहुंचा। इस बार वह रक्षाबंधन पर अपनी बहन के लिए चार हजार रुपये का शूट लिया। झांसा दिया कि जल्द ही वे उसका सारा पैसा चुका देगा। इस बार भी दीपक उसके झांसे में आकर बगैर पैसे के शूट दे दिया। उसी दिन फर्जी फर्जी डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स अभिषेक कुमार सिंह कहा कि बहन की शादी है। उसे रेमंड का शूट लेंथ में चाहिए। उसके आर्डर पर दीपक ने करीब 1.50 लाख रुपये के इस शूट लेंथ के लिए थोक व्यापारी का आर्डर दे दिए। होलसेलर को व्यापारी दीपक एडवांस रुपये भी दे दिए। कुछ बातें ऐसी थीं जिसे लेकर दीपक को शातिर अभिषेक पर शक हो गया।

एक शक ने बेनकाब किया चेहरा

फ्राड अभिषेक फिर 26 अगस्त 2021 को दीपक की दुकान पर पहुंचा। पहले से शक के दायरे में रहे अभिषेक से दीपक रुपये मांगने लगा।

इस पर शातिर दीपक को टरकाने की कोशिश करने लगा। इस पर दीपक का शक यकीन में बदल गया और वह फोन से सीओ कर्नलगंज को जानकारी दिए।

सीओ के निर्देश पर कर्नलगंज थाने की पुलिस उसकी रेकी करने में जुट गई। बताया गया कि गुरुवार को पुलिस द्वारा शातिर अभिषेक सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी होने पर रेलवे से रिटायर्ड उसका पिता श्रीप्रकाश सिन्हा थाने पहुंचा। बताया कि बेटे का नाम अभिषेक कुमार सिंह नहीं बल्कि अभिषेक सिन्हा है।

ईसीसी से स्नातक की पढ़ाई के बाद बेरोजगार है न कि अधिकारी। पिता ने कहा कि इसके पहले रेलवे में भी कुछ लोगों से वह ठगी किया था।

जिसमें उसे लिखित माफी मांगते हुए सब के रुपये जेब से वापस करने पड़े थे। गिरफ्तारी की खबर सुन पहुंचे संतोष गुप्ता ने बताया कि उससे भी शातिर ने ठगी की थी।

अपने आप को डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स बताकर 20 हजार का सामान लिखा ा। दबाव बनाने पर 20 हजार वापस कर दिया था। खैर अब कर्नलगंज पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है।

खुद को डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स बताकर व्यापारियों से ठगी करने वाले शातिर को कर्नलगंज पुलिस ने पकड़ा है। वह व्यापारियों से सही नाम भी नहीं बताया करता था। उससे पूछताछ की जा रही है।

अजीत सिंह चौहान, सीओ कर्नलगंज

Posted By: Inextlive