प्रतियोगिताओं में विजेताओं को किया गया सम्मानितफूड स्टाल पर बच्चों संग अभिभावकों ने भी उठाया लुत्फ


प्रयागराज ब्यूरो ।देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की जयंती स्कूलों में धूमधाम से मनाई गई। जयंती पर आयोजित बाल मेले में बच्चों ने खूब इंज्वाय किया। स्कूलों बच्चों द्वारा व्यंजनों के अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रमों में अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। वक्ताओं ने जवाहर लाल नेहरु के जीवन परिचय से अवगत कराते हुए उनके बारे में बताया। कहा कि बच्चे उन्हें बेहद प्रिय थे। उनका मानना था कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं उन्हें संवारने की जरूरत है।बच्चों को मेडल देकर किया सम्मानित- फोटो
श्री नारायण आश्रम बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज शिवकुटी में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आश्रम से पधारी संत स्मृति, संत लक्ष्मी व संगत गोपी ने चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा 7 तक के बच्चों ने मनोरंजन दौड़ व खेलों में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को प्रधानाचार्य विभा मिश्रा ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर उनकी प्रतिभा को सराहा।

Posted By: Inextlive