MNNIT में दूसरे दिन face painting व folk knight का दिखा craze

ALLAHABAD: सूरज की पहली किरण के साथ एमएनएनआईटी के बहुउद्देशीय हॉल के सामने भीड़ एकत्र होने लगी थी। मौका था नाट्यमंच द्वारा बेहद ही लोकप्रिय कार्यक्रम नुक्कड़ की प्रस्तुति का। इसमें प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक था। विभिन्न टीमों द्वारा नाटक के माध्यम से अनेक सामाजिक बुराईयों को उजागर करते हुए लोगों के दिलों पर दस्तक दी गयी। इसमें गीत- संगीत के माध्यम से सन्देश देने का अंदाज सभी को भाया। अगला कार्यक्रम फेस पेन्टिंग का था। इसमें कोई अपने चेहरे को विभिन्न रंगों से रंग रहा था तो कोई रंगोली बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दे रहा था।

साहित्य में भी नहीं रहे पीछे

कार्यक्रम में छात्रों द्वारा बनाये गए कलरव कार्यक्रम के पोस्टर सभी को लुभाते रहे। सुरमई प्रतियोगिता कलरव आइडियल की बारी आई तो सुरों के संगम से बहुउद्देशीय हॉल का पूरा वातावरण संगीतमय हो गया। साहित्य नाम से आयोजित प्रतियोगिता में छात्र अपनी रचनाओं से अपने अन्दर छुपे हुए कवि और लेखक को बाहर निकाल रहे थे। युवा प्रतिभागियों की साहित्य में पकड़ देखने योग्य थी।

करतल ध्वनि से बढ़ाया उत्साह

सैटरडे की शाम लोक नृत्यों के कार्यक्रम फोक नाईट के नाम रही। इसमें विभिन्न प्रांतों के लोक नृत्यों की प्रस्तुति की गयी। इसमें बंगाली नृत्य, भांगड़ा, गरबा, राजस्थानी एवं मराठी नृत्य शामिल थे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ। अभिषेक कुमार ने कहा कि बिना किसी विशेष प्रशिक्षण के भी स्टूडेंट्स ने नृत्य कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।

Posted By: Inextlive