मददगारों का 'फ्राड चेहरा बेनकाब
प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस के अनुसार छानबीन में मालूम चला है कि तीनों के खिलाफ केवल प्रयागराज ही नहीं आसपास के जनपदों में भी मुकदमे दर्ज हैं। माण्डा में दर्ज मुकदमे भी तीनों वांछित चल रहे थे। चुनाव के मद्देनजर मंगलवार रात चेकिंग के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़े। तीनों के पास से पुलिस 20500 रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
तीसरे को ट्रेंड कर रहे थे शातिर
गिरफ्तार किए गए एक शख्स का नाम शुभम यादव निवासी खुदीपुर थाना हंडिया बताया गया। दूसरे शातिर का नाम राहुल गौतम निवासी रावतपुर थाना हंडिया है। तीसरे शख्स ने अपना नाम विवेक तिवारी और निवासी बिउर सैदाबाद थाना हंडिया बताया है। पूछताछ में और छानबीन में पुलिस को मालूम चला कि तीनों बूथ पर पैसा निकालने पहुंचे लोगों को झांसे में लेकर अपना काम करते थे। तीनों ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से लोगों के एटीएम कार्ड चेंज करके बूथ से रुपये निकाल चुके हैं। मंगलवार रात तीनों माण्डा स्थित एक एटीएम बूथ पर दूसरे के कार्ड से रुपये निकाल कर कहीं जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक तलाशी ली गई तो शातिरों के पास से 20500 रुपये व एक तमंचा मिला। गिरफ्तार फ्राड विवेक तिवारी पेशेवर शातिर अपराधी है। इसके खिलाफ सोनभद्र, माण्डा और मेजा थाने में फ्राड के कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं। शुभ यादव इससे भी बड़ा शातिर है। इसके खिलाफ फूलपुर, माण्डा, और मेजा थाने में फ्राड एवं चोरी व अन्य धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने कहा कि तीसरे शख्स के खिलाफ इसके पूर्व छानबीन में कोई मुकदमा नहीं मिला है। दोनों शातिर उसे फ्राड और साइबर क्राइम की ट्रेनिंग दे रहे थे।
महेश मिश्रा प्रभारी निरीक्षक माण्डा