चंद रुपयों के लिए की थी विजय की हत्या
फाफामऊ में तीन सितम्बर को हुई थी वारदात, शिवकुटी पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
ALLAHABAD: शिवकुटी पुलिस ने तीन सितम्बर को हुई विजय प्रकाश पाल नामक ई रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में अभिषेक पाल उर्फ मनीष पुत्र जानी पाल चेथम लाइन व दूसरा गौरव गौड़ उर्फ गोलू पुत्र शारदा प्रसाद निवासी शुक्ला मार्केट थाना कर्नलगंज का रहने वाला है। पुलिस ने आला कत्ल भी बरामद किया है। सोमवार को पुलिस लाइंस सभागार में एसएसपी नितिन तिवारी ने अभियुक्तों को मीडिया का सामने पेश किया। उधार लिए थे सात हजार रुपयेएसएसपी ने बताया कि विजय प्रकाश पाल शिवकुटी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वह ई रिक्शा चालक था। तीन सितम्बर को बदमाशों ने उसकी हत्या कर लाश को फाफामऊ क्षेत्र में झाडि़यों में फेंक दिया। मामले में शिवकुटी थाने में उसकी गुमशूदगी दर्ज थी। उसका ई रिक्शा कम्पनीबाग के पास मिला था। अभिषेक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि विजय को कुछ पैसों की आवश्यकता थी। उसने अभिषेक से उधार के रुप में सात हजार रुपए लिए थे।
वापस लौटाने में कर रहा आनाकानीकाफी समय बीतने के बाद पैसे की मांग की तो वह आनाकानी करने लगा। इसके बाद अभिषेक ने उसकी हत्या की योजना बनाई। घटना वाले दिन गौरव को फोन कर बुलाया और फिर हत्या की योजना बनाई। उससे पहले दोनों ने शराब पी और फिर विजय को फोन कर बुलाया। उसे फाफामऊ ले गए और वहां झाडि़यों में ले जाकर चाकू व साकर से पीट पीट कर मार डाला। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल के साथ ही ई रिक्शा की बैटरी, मृतक का आधार कार्ड व एक मोटर साइकिल समेत एक फोन बरामद किया है।