सिविल सर्विसेज की तैयारी कराएंगे विशेषज्ञ, नहीं देनी होगी फीस
- नए सेशन में प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी में शुरू होगी नई व्यवस्था
- आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए रहेंगे खास इंतजाम prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स कई बार पैसों की कमी के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते है। ऐसे में प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी नए सेशन से अपने यहां के स्टूडेंट्स के लिए नई व्यवस्था लागू कर रही है। जिसमें स्टूडेंट्स को आईएएस, पीसीएस समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए निशुल्क क्लासेस की व्यवस्था की जाएगी। जिससे स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सके। साथ ही बेहतर भविष्य बना सके। यूनिवर्सिटी के साथ बाहर से भी आएंगे टीचर्सयूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। एके सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर माहौल देना भी यूनिवर्सिटी का कार्य है। साथ ही दूर दराज के स्टूडेंट्स जो सिटी में आकर कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकते हैं। इस नई व्यवस्था से उनको तैयारी करने में लाभ होगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से टीचर्स को विशेष रूप से क्लासेस लेने के लिए कहा जाएगा। साथ ही जरूरत के अनुसार बाहर से भी यूनिवर्सिटी टीचर्स को बुलाएगी। जिससे स्टूडेंट्स की बेहतर ढंग से तैयारी हो सके। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में स्टूडेंट्स को स्किल बेस्ड एजुकेशन देने की व्यवस्था है। ऐसे में यूनिवर्सिटी की ओर से स्टूडेंट्स में स्किल डवलेप करने के साथ ही साथ उनको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराना है। जिससे वह आगे चलकर यूनिवर्सिटी की नाम रौशन कर सके। ये पूरी कवायद नए सेशन में दाखिले के साथ ही शुरु हो जाएगी। जिससे स्टूडेंट्स को पहले साल से ही तैयारी के लिए माहौल व सुविधा मिल सके।
- प्रतियोगी परीक्षाओं, विशेष कर सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से नई व्यवस्था की जा रही है। प्रो। एके सिंह, कुलपति प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी