रविवार को आयोजित की जाएगी एएमए कॉन की रजत जयंती


प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- लिवर और गुर्दे की बीमारियों पर व्यापक चर्चा इस बार इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के एएमएकॉन आयोजन में केंद्र ङ्क्षबदु होगी। एएमएकॉन 29 सितंबर को रजत जयंती है। इसका उद्घाटन सुबह नौ बजे होगा। इसमें प्रमुख रूप से एशियन इंस्टीट््यूट आफ गैस्ट्रोइंट्रोलाजी हैदराबाद के संस्थापक डा। नागेश्वर रेड्डी मुख्य वक्ता रहेंगे। गैस्ट्रो की बीमारी के उपचार में डा। नागेश्वर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हैं। यह बात शुक्रवार को एएमए भवन में आयोजन सचिव डा। रोहित गुप्ता ने कहीं। एएमए के अध्यक्ष डा। कमल ङ्क्षसह, पूर्व अध्यक्ष डा। सुबोध जैन, डा। सुजीत कुमार ङ्क्षसह, सचिव डा। आशुतोष गुप्ता, प्रो। डा। अनुभा श्रीवास्तव, डा। राजेश मौर्या और डा। अनूप चौहान भी शामिल रहे। डा। रोहित गुप्ता ने बताया कि अब खानपान, दिनचर्या और आदतें ऐसी हो गई हैं कि लिवर की बीमारी अधिकाधिक लोगों को होने लगी है। ऐसे सभी मामलों में एएमएकॉन का आगामी आयोजन खास होगा। डा। नागेश्वर रेड्डी मेटाबॉलिक इंडोस्कोपी पर व्याख्यान देंगे। एम्स नई दिल्ली के गैस्ट्रोइंट्रोलाजी विभागाध्यक्ष डा। प्रमोद गर्ग, आइएमएस बीएचयू के गैस्ट्रोइंट्रोलाजी विभागाध्यक्ष प्रो। डा। देवेश यादव डायरिया पर, बेंगलुरु के सेंट जान्स मेडिकल कालेज के डा। हरशद देवरभावी, एसएन मेडिकल कालेज जोधपुर के प्रो। सुनील ददिच जलोदर भी प्रमुख रूप से शामिल होंगे।

Posted By: Inextlive