- लम्बे समय तक चली बैठक में उठे विवादित मसले

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मंडे को हुई एग्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में संगीत विभाग के शिक्षक डॉ। धर्मपाल को क्लीन चिट दे दी गई है। डॉ। धर्मपाल पर विभाग की ही एक नेत्रहीन छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद पूरे मामले की जांच के लिए वुमेन एडवाइजरी बोर्ड की चेयरमैन प्रो। रंजना कक्कड़ की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी की रिपोर्ट को काउंसिल की मीटिंग में पढ़ा भी गया। काउंसिल की मीटिंग दोपहर से शुरू होकर देर शाम लम्बे समय तक चलने से कुछ सदस्यों में गुस्सा भी रहा।

एक्सपर्ट पैनल को मिली मंजूरी

उधर, कुलपति कार्यालय में तोड़फोड़ एवं मारपीट के आरोप में निष्कासित छात्रनेताओं के मसले पर स्थिति साफ नहीं हो सकी है। यह जरूर कहा गया है कि तत्कालीन चीफ प्रॉक्टर से इस मामले में कोई स्पष्टीकरण नहीं लिया जाएगा। इससे पहले हुए काउंसिल की मीटिंग में कहा गया था कि चीफ प्रॉक्टर से लिखित में पूछा जाए कि छात्रनेताओं पर कार्रवायी उनके किस अपराध के चलते की गई है। काउंसिल की बैठक में नए सेशन में छात्रों के बीमा पर निर्णय लिया गया है। फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट की शिक्षिका अर्चना चहल के इंक्रीमेंट को लेकर भी जमकर बहस हुई है। मीटिंग में विभागवार शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए बनी एक्सपर्ट के पैनल को भी मंजूरी मिल गई है।

Posted By: Inextlive