तबादला हो गया साहब, बिल भरके जाइएगा
i exclusive
-तबादले वाले सभी अधिकारियों के आवास पर लगाया जाएगा प्री पेड मीटर dhruva.shankar@inext.co.in ALLAHABAD: अगर आप प्रशासनिक सेवाओं में हैं और आप तबादले की जद में आते हैं तो अपने आवास में उपयोग की गई बिजली के बिल का भुगतान करके ही दूसरे जगह पर जाना होगा। चाहे इलाहाबाद से आपका तबादला प्रदेश के किसी भी जिले में कर दिया गया हो। इसके लिए पावर कारपोरेशन की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों के आवासों पर प्री पेड मीटर लगवाने की योजना बनाई है। जिसका निर्देश कारपोरेशन के प्रमुख सचिव आलोक कुमार द्वारा विभाग के अधिकारियों को भेज दिया गया है। इसी महीने लग जाएगा मीटरइलाहाबाद में डीएम, कमिश्नर, एसएसपी और बेसिक शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक जैसे तबादले वाले सभी पदों के अधिकारियों के आवास पर प्री पेड मीटर लगाया जाएगा। इसको लेकर ऊर्जा विभाग के लखनऊ स्थित मुख्यालय से निर्देश जारी हो चुका है। बमरौली डिवीजन के अधिशाषी अभियंता जीसी यादव की मानें तो अगस्त महीने में ही जिले के सभी अधिकारियों के आवास पर मीटर लगाने की योजना तैयार कर ली गई है।
इस तरह ले सकेंगे कनेक्शन -सिंगल फेज कनेक्शन लेने वाले अफसरों को प्री पेड मीटर के लिए संबंधित सब स्टेशन पर आवेदन करना होगा।-आवेदन के वक्त सिंगल फेज कनेक्शन के लिए निर्धारित किए गए शुल्क भी तत्काल जमा कराए जाएंगे।
-प्री पेड मीटर का रिचार्ज खत्म होते ही विद्युत सप्लाई भी अपने आप ठप हो जाएगी -जमा किए गए शुल्क में से मीटर पर मिलने वाला बैलेंस समाप्त होते ही कनेक्शन अपने आप कट जाएगा। -डबल फेज का कनेक्शन लेने वाले अधिकारियों को भी संबंधित सब स्टेशन में आवेदन करना पड़ेगा -आवेदन के वक्त ही डबल फेज का कनेक्शन के लिए निर्धारित शुक्ल को भी तत्काल सब स्टेशन पर ही जमा करना पड़ेगा पंद्रह दिनों में तैयार होगी लिस्ट इलाहाबाद में वर्तमान समय में कितने ऐसे अधिकारी है जिनका पद के हिसाब से तबादला किया जाता है। उन सभी की डिवीजन वाइस लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके लिए संबंधित डिवीजन के अधिशाषी अभियंताओं को पंद्रह दिनों का समय दिया गया है। ताकि लिस्ट तैयार होने के बाद दस से पंद्रह दिनों के भीतर उनके आवास पर प्री पेड मीटर लगा दिया जाए। फैक्ट फाइल 6100 रुपए प्री पेड मीटर के लिए जमा कराए जाएंगे सिंगल फेज का कनेक्शन लेने वाले अफसरों से 01 हजार रुपए का रिचार्ज भी मिलेगा सिंगल फेज कनेक्शन पर मीटर के लिए जमा किए गए 6100 रुपए में12 हजार रुपए डबल फेज के कनेक्शन लेने वाले अफसरों से प्री-पेड मीटर के लिए जमा कराए जाएंगे
02 हजार रुपए का प्री पेड मीटर रिचार्ज मिलेगा डबल फेज के कनेक्शन पर जमा कराए गए 12 हजार रुपए में -इसी महीने जिले के उन सभी अधिकारियों के आवास पर प्री-पेड मीटर लगाने का निर्देश प्राप्त हुआ है, जो अपने पदनाम के साथ तबादले की जद में आते हैं। इसका उद्देश्य यही है कि तबादला होने पर यहां से जाने से पहले संबंधित अधिकारी अपने बिल का भुगतान करके ही जाए। ओपी मिश्रा, अधिशाषी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड म्योहाल