मुकदमो की भीड़ का उदाहरण, चुनावी रैली पर रोक का आग्रह
प्रयागराज (ब्यूरो)। जस्टिस यादव प्रयागराज के कैंट थाने में दर्ज आपराधिक मुकदमे में बंद संजय यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे थे। दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद उन्होंने जमानत मंजूर कर ली। जमानत मंजूर होने का जजमेंट नोट कराने के बाद उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों को भी अपने फैसले में मेंशन कराया। कहा कि सैकड़ों की संख्या में केस लिस्टेड होना रोज की बात है। इसके चलते कड़ी संख्या में अधिवक्ता कोर्ट आते हैं। लिमिटेड स्पेश में सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं हो रही है। जजमेंट में दर्ज कराया सब कुछ
जजमेंट टाइप कराते हुए कोर्ट ने प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग को भी कोट किया। आर्डर में अनुरोध मेंशन कराते हुए कहा कि यूपी में चुनाव की तैयारी चल रही है। सभी पार्टियों बड़ी बड़ी रैलियां कर रही हैं। इसमें भारी भीड़ जुटायी जा रही है। इससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। समाचार पत्रों के अनुसार ओमिक्रोन के 24 घंटे में हजार नए मामले मिले हैं। इसमें 318 लोगों की मौतें हुई हैं। चीन, नीदरलैंड, आयरलैंड, जर्मनी, स्कार्टलैंड जैसे देशों ने संपूर्ण व आंशिक लाकडाऊन लगा दिया है। इस स्थिति में प्रधानमंत्री व चुनाव आयुक्त चुनावी रैलियों पर कड़ाई से रोक लगाएं। राजनीतिक पार्टियों से कहा जाय कि वह चुनाव प्रचार इलेक्ट्रानिक माध्यम व समाचार पत्रों के माध्यम से करें। कोर्ट ने पीएम से चुनाव टालने की संभावना पर भी विचार करने को कहा है।