मई के फर्स्ट वीक में डीएलएड में एडमिशन
-परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शासन को भेजा प्रस्ताव
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: डीएलएड 2019 यानी डिप्लोमा इन एलीमेंटी एजुकेशन में दाखिले की तैयारी शुरू हो गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से डीएलएड में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर शासन को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। इसके अनुसार इस बार मई के पहले सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि शासन की मंजूरी मिलने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। दो लाख से अधिक सीटेंसूबे में डीएलएड में दाखिले के लिए इस बार दो लाख से अधिक सीटों पर आवेदन लिए जाने हैं। सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि आवेदन के बाद काउंसलिंग होगी। इसके बाद च्वाइस लॉक का प्रॉसेस होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष जून में प्रक्रिया शुरू हुई थी। इससे सेशन समय से शुरू करने में दिक्कत आ रही थी। इस बार टाइमली सेशन शुरू करने के लिए जल्दी प्रॉसेस हो रहा है।
फैक्ट फाइल 2818 है सूबे में कुल डीएलएड कॉलेजों की संख्या। 67 है सूबे में कुल डायट की संख्या 10600 सूबे के सभी डायट में कुल सीटों की संख्या2751 सूबे में डीएलएड निजी कालेजों की संख्या
2,00,950 निजी कॉलेजों में डीएलएड में दाखिले के लिए सीटों की संख्या यह है योग्यता किसी भी स्ट्रीम में मिनिमम ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।