फाफामऊ थाना क्षेत्र के सिंगारपुर में विगत दिनों मारपीट से घायल पूर्व प्रधान की इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने मोहरहूं के पास बॉडी रखकर चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम की सूचना पर एसपी गंगापार सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी. आक्रोशित लोगों की मांग थी कि परिवार को सुरक्षा एवं आरोपितों को गिरफ्तार किया जाये. करीब एक घंटे जाम के बाद किसी तरह से लोगों का समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस के मुताबिक एक आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है. अन्य की तलाश की जा रही है. एक माह पहले जमीन के विवाद को लेकर चाचा भतीजों में विवाद के बाद मारपीट हुई थी.


प्रयागराज (ब्‍युूरो)। फाफामऊ के सिंगारपुर निवासी सहदेव पटेल (65) पुत्र स्व रामस्वरूप पूर्व प्रधान थे। मृतक चार भाई थे। उनके कोई संतान नहीं है। वह अपने एक भाई के विकलांग बेटे को अपनी जमीन दे रखी है। बताया जाता है कि विगत 15 अक्टूबर को मृतक के भतीजे बेनी प्रसाद के बेटों जीतेन्द्र, धर्मेन्द्र, धीरेन्द्र से जमीन में रास्ते को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ा तो मारपीट हो गयी। मारपीट में सहदेव जख्मी हो गये थे। पुलिस ने केस दर्ज कर घायल को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से वह कुछ दिन पहले घर चले गये थे। एक दिन पहले उनकी फिर से हालत खराब हुई तो उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने शुक्रवार की सुबह मृत घोषित कर दिया। शहदेव की मौत से पत्नी श्यामा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। शुक्रवार को पोस्टर्माम के बाद परिजन बॉडी को गांव ले गये और आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीण मोरहूं के पास शव रखकर चक्काजाम कर दिया। जाम की सूचना पर एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल, सीओ सोरांव चिराग जैन सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंच गयी। लोगों की मांग थी कि परिवार को सुरक्षा दी जाये और आरोपितों को गिरफ्तार किया जाये। करीब एक घंटे जाम के बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पहले केस दर्ज हुआ था। एक आरोपित को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है जबकि अन्य की तलाश जारी है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Posted By: Inextlive