ट्रेनिंग के दौरान मतदान कर्मियों को दिया गया ईवीएम में अचानक खराबी से निपटने का मंत्रप्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस आज ट्रेनिंग लेने का मौका

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नगर निगम क्षेत्र में ईवीएम और नगर पंचायतों में बैलेट पेपर से वोटिंग होगी। वोटिंग शुरू होने से पहले या बाद में ईवीएम में एरर शो कर रहा हो तो घबराएं नहीं। इसका साल्यूशन है। इसे ध्यान से नोट कर लें और इसका इस्तेमाल वोटिंग वाले दिन करें। इसे लेकर इरीटेट होने की जरूरत नहीं है और न ही पैनिक क्रिएट होने देना है। कूल मांइड से सब कुछ हैंडिल किया जा सकता है। यह जानकारी मास्ट ट्रेनर्स ने गुरुवार को शहर के दो स्कूलों पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारियों की ट्रेनिंग के दौरान दी। कुल दो पालियों में 1760 मतदान कार्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इनमें टोटल 48 मतदान कार्मिक ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहे। अधिकारियों के द्वारा अनुपस्थित मतदान कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस दी गई थी। ट्रेनिंग देने के लिए दोनों जगह करीब करीब 90 ट्रेनर लगाए गए थे। ट्रेनर के जरिए सभी सभी मतदान कार्मिकों को ईवीएम के संचालन की जानकारी दी गई।

48 मतदान कार्मिक रहे अनुपस्थित
02 स्कूलों में हुआ ट्रेनिंग प्रशिक्षण
1760 कर्मचारियों को देना था प्रशिक्षण
90 ट्रेनर लगाए गए थे प्रशिक्षण के लिए

किसी तरह का न करें छेड़छाड़
अचानक आने वाली माइनर तकनीकी खराबियों को दूर करने का भी तरीका समझाया गया। मशीन में बड़ी खराबी आने पर तत्काल शीर्ष अफसरों को खबर देने की भी जानकारी दी गई। सभी मतदान की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। मेरी लूकस और विशप जानसन गल्र्स स्कूल एण्ड कॉलेज गुरुवार को दो दिवसीय इस ट्रेनिंग की शुरुआत हुई। विशप जानसन गल्र्स एण्ड कॉलेज में दोनों मीटिंग को मिलाकर कुल 22 कमरों में करीब 880 मतदान कार्मिकों को ट्रेनिंग दी गई। एक पाली में यहां 440 मतदान कार्मिक ट्रेनिंग लिए। इसी तरह मेरी लूकस स्कूल में भी करीब 820 मतदान कार्मियों का प्रशिक्षण हुआ। इस तरह दोनों जगह को मिलाकर करीब 1760 कर्मचारियों को निकाय चुनाव कराने के लिए ईवीएम व बैलेट पेपर से सम्बंधित पूरी जानकारी दी गई। ट्रेनर के जरिए उन्हें बताया गया कि मतदान के वक्त यदि ईवीएम में प्रेस्ड इरर या लिंक इरर आ जाए तो किस तरह से उसे दूर करना है। बताया गया कि मतदान के वक्त सबसे ज्यादा यही दोनों समस्याओं ईवीएम आती हैं। इसलिए मतदान के पहले लगाई गई मशीन को पीठाशीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी अच्छी तरह से चेक कर लें। ध्यान रखें कि मशीन का कनेक्शन और प्लक अच्छी तरह से स्विच बोर्ड से कनेक्ट रहे। यदि कनेक्शन ढीला होगा तो मशीन में तत्काल इरर की समस्या बताने लगता है। इस समस्या के आने पर परेशान होने के बजाय तत्काल कनेक्शन को टाइट करना है। चूंकि कनेक्शन बिजली के बोर्ड से होता इस लिए सावधानी बरतें।
मतदान शुरू होने से पहले चेक करें
मतदान शुरू होने से पहले सुनिश्चित कर लें कि बूथ पर लगाई गई ईवीएम मशीन चल रही है या नहीं। यदि कोई बड़ी समस्या दिखाई दे तो तत्काल इस बात की सूचना शीर्ष अधिकारियों को दें। आवश्कता के अनुसार अधिकारी डिसीजन लेंगे क्या करना है। पहले दिन इस ट्रेनिंग में दोनों जगह मिलाकर करीब 48 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण केंद्रों से अनुपस्थित रहे इन मतदान कार्मिकों को अफसरों के द्वारा कारण कारण बताओ नोटिस दी गई है।

Posted By: Inextlive