जिले से हज यात्रा के लिए नामांकन कराने वाले सभी यात्रियों को सरकार ने हरी झंडी दे दी है. केवल 65 साल से अधिक के बुजुर्गों को इस बार कोरोना के खतरे को देखते हुए हज यात्रा की अनुमति नही दी गई है. इसके अलावा 6 मई तक हज यात्रियों को तमाम शर्तों को पूरा करने का समय दिया गया है. खासकर यात्रियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी जरूरी होगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। जानकारी के मुताबिक हज पर जाने वालों को 2.81 लाख रुपए की अग्रिम राशि जमा करानी होगी। उन्हें अपना मेडिकल फिटनेस देना होगा। ओरिजिनल पासपोर्ट भी पेश करना होगा। इसके साथ ही ऑनलाइन भरे गए हज फार्म की प्रति भी दिखानी होगी। इसके बाद इन सभी कागजात को 6 मई से पहले राज्य हज कमेटी को भेज दिया जाएगा।

सरकार ने लगाई थी रोक
हज पर जाने वाले 65 साल से अधिक यात्रियों के जाने पर सरकार ने रोक लगाई थी। कोरोना के खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया था। इसके बाद बहुत से लोगों का नाम सूची से हट गया था। इसके बाद सरकार ने पुन: नए लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने का मौका दिया था और सभी को हरी झंडी दे दी है। खु्द््दामे हज कमेटी के महासचिव ने कहा कि हज की सभी प्रक्रिया एक मई से सुबह दस से दोपहर एक और शाम को 7 बजे से रात 9 बजे के बीच पालकी गेस्ट हाउस करेली स्थित हज कमेटी कार्यालय में पूर्ण कराई जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9936226971 और 9565566866 पर कॉल किया जा सकता है।

Posted By: Inextlive