समाधान दिवस पर जिम्मेदार संस्थाओं के खिलाफ के नहीं सुनने पर दिए कार्रवाई के निर्देश

प्रयागराज ब्यूरो । सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मंगलवार को फिर स्ट्रीट लाइट और निर्माण से सम्बंधित शिकायतों की संख्या अधिक रही। हर इन्हीं शिकायतों की तादाद देख रहे नगर आयुक्त का पारा इस बार गर्म हो गया। सामने बैठे विभाग के अफसरों को उन्होंने सख्त लहजे में निर्देश दिया। पब्लिक की समस्याओं का निस्तारण नहीं करने वाली सम्बंधित संस्थाओं के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही। लोगों ने नगर आयुक्त को बताया कि फोन करने पर भी संस्थाओं के लोग नहीं सुनते। जबकि कार्यदायी संस्थाएं चाहें तो स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं का समाधान बगैर लागलपेट के आसानी हल कर सकते हैं। रोड और नाली निर्माण की शिकायत करने के निस्तारण में बारिश व प्रक्रिया का पेंच बताया गया। इस पर यथा संभव हर हाल में इन समस्याओं को भी निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। इस पर नगर आयुक्त के सामने कुल 73 शिकायतें पहुंची। हालांकि मौके पर एक भी व्यक्ति की समस्या का समाधान नहीं हो सका।

लाइटिंग पर सदन में हुआ था हंगामा
शहर में स्ट्रीट लाइट की समस्या से दर्जन भर से अधिक मोहल्ले के लोग जूझ रहे हैं। सदन की बैठक में इस समस्या को लेकर पार्षदों के जरिए मामले को लेकर जमकर हंगामा किया गया था। सदन ने निर्णय लिया था कि काम देख रही टेंडर लेनी वाली चारों संस्थाओं के मोहल्ले बांट दिए जाय। कोई भी एक दूसरे के मोहल्ले में काम नहीं करेगा। जिसे जिस एरिया की जिम्मेदारी मिले वे वहां की समस्याओं का निस्तारण करे। इससे संस्था के लोग पब्लिक की शिकायत पर वह बहानेबाजी नहीं कर सकेंगे। हालांकि इस पर अभी तक अमल नहीं हो सका। यही वजह है कि हर बार की तरह इस मर्तबा भी सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आई 73 शिकायतों में सर्वाधिक खराब स्ट्रीट लाइट व नाली और जर्जर एवं टूटी ही रोड की समस्या अधिक रही। बार-बार शिकायत के बावजूद समाधान दिवस पर ऐसी समस्याएं कम नहीं हो रहीं। इससे कहा जा सकता है कि समाधान दिवस पर शिकायत करने वालों की समस्याओं के निस्तारण की स्थिति काफी बदतर है।

फरियादी व उनकी शिकायतें
शिकायतों करने वाले पहुंचे लोगों में शामिल यमुना मेहता ने निर्माण, मूलचंद्र ने भूमनगंज में भवन नामांतरण, कु। रीता उपाध्याय आवंटन, सुधीर कुशवाहा निर्माण, रवींद्र मिश्र निर्माण, पियूष शुक्ला निर्माण, अजीत कुमार, नामांतरण, सुरेश चंद्र अतिक्रमण, मो। निजामुद्दीन खन निर्माण, अभिषेक स्ट्रीट लाइट, शिव कुमार ओपेन एयर जिम जिम से सम्बंधित शिकायत किए। इतना ही नहीं अजय ने संविदा सफाई कर्मी से सम्बंधित, दीपक कुशवाहा ओपन जिम, तालिब अली स्ट्रीट लाइ लगाने की मांग किए। जबकि सरस्वती देवी ने नामांतरण, एसएसबी सिं ने गृहकर, दीपक कुशवाा निर्माण, मनदीप सिंह कर से सम्बंधित, सरोज यादव भव 573 सी बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर के नामांतरण, अशोक सिंह ओलोपीबाग ने पेड़ कटवाने, व लाइट लगवाने, एमआर पंडित अवैध निर्माण, वर्ष त्रिपाठी दारागंज लाइट लगवाने, माया देवी निर्माण कार्य, व पुलिया निर्माण एवं अन्य निर्माण से जुड़ी कुल तीन शिकायतें की। वहीं केसरी देवी पटेल ने निर्माण से सम्बंधित, शिव सेवक सिंह सोहबतियाबाग ने तीन जगह निर्माण से सम्बंधित शिकायत किए। आकाश नामांतरण, एमएम तिवारी बम्हरौली ने लाइट लगवाने, कमलेश सिंह अलोपीबाग ने कर में संशोधन, व निर्माण से सम्बंधित दो शिकायत किए। सूरज गौतम ने भी भी निर्माण से सम्बंधित शिकायत की। आशीष पाल राम कुमार ने भी निर्माण कार्य से सम्बंधित दो-दा प्रार्थना पत्र दिए। इसी तरह कुल 73 शिकायतें नगर आयुक्त के सामने पहुंची।

Posted By: Inextlive