नगर निगम सदन की बैठक में अफसरों को शहर की समस्याओं पर सवालों से घेरेंगे पार्षदतेइस अगस्त को होने वाली इस बैठक के लिए लोगों की समस्याओं को डायरी में पार्षद कर रहे हैं कोड


प्रयागराज ब्यूरो । नगर निगम सदन की बैठक में शुक्रवार को शहर के दर्द का गूंजना तय है। बैठक की डेट फाइनल होते ही पार्षद उठाए जाने वाले सवालों का पुलिंदा बनाने में जुट गए हैं। शहर और शहरियों की एक-एक समस्याओं को कुछ पार्षद एक डायरी में कोड कर रहे हैं। जिसे लेकर वह सदन में मौजूद अधिकारियों को महापौर के सामने घेरने का काम करेंगे। पार्षदों के इस लिस्ट में ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब दे पाना सदन के सामने अफसरों के लिए मुश्किल होगा।

नाला भी बनेंगे सदन में मुद्दा
शहर के विकास व बजट निर्धारण के लिए 23 अगस्त को नगर निगम की बैठक होगी। बैठक डेट फाइनल हो चुकी है। कुछ पार्षदों की मानें तो बारिश का मौसम है और मच्छरों से लोग परेशान हैं। साथ ही नाला और नालियों का सफाई का मुद्दा भी उठाया जाएगा। क्योंकि नाली और नालों की सफाई ठीक से नहीं होने के कारण कई वार्डों की सड़कों पर बारिश होते ही पानी भर जाता है। इस बार पार्षदों के जरिए स्ट्रीट से जुड़ी लोगों की समस्या भी उठाई जाएगी। क्योंकि शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर आधी सड़क पर लाइट जलती है और आधी पर बुझी ही रहती है। इसका कोई टाइमिंग सेट क्लियर नहीं है। शहर के जिन इलाकों में चौड़ीकरण का काम चल रहा है वहां पर सड़क के साथ नालियां भी तोड़ दी गई हैं। इससे बारिश में उस रूट पर रहने वाले लोगों को मच्छरों व दुर्गंध से परेशान होना पड़ रहा है। इस दफा जलकल विभाग को भी सदन में कुछ पार्षद घेरने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। अब उनके सवालों का जवाब अधिकारी दे पाते हैं या नहीं, यह सदन की बैठक में ही क्लियर हो सकेगा। फिलहाल पार्षदों के जरिए सदन में उठाए जाने वाले सवालों का पुलिंदा तैयार किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive