पानी की हर बूंद है महत्वपूर्ण
प्रयागराज (ब्यूरो)। इस योजना के माध्यम से किसानों को 6 हजार रूपये वार्षिक धनराशि उपलब्ध करायी जाती है, जिससे वे खेतों के लिए बीज, दवाई व खेती के लिए अन्य जरूरी वस्तुओं का क्रय कर रहे है। कार्यशाला में आवास योजनाओं से लाभान्वित हुई महिलाओं से कहा कि उन्हें स्वयं सहायता समूहों से जुडऩा चाहिए। स्वयं सहायता समूहों द्वारा बहुत कम ब्याज पर पैसा मिलता है, जिससे वे अन्य रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकती है। केन्द्र व राज्य सरकार महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए कृतसंकल्पित है, जिससे वे भी परिवार की आर्थिक उन्नति में अपना योगदान कर सके।
परेड ग्राउंड पर गुरुवार को आयोजित प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थिंयों की कार्यशाला एवं ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित लगभग 52 करोड़ रूपये के लागत से 347 परियोजनाओं का डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बटन दबाकर शिलान्यास/लोकार्पण किया। शुभारम्भ डिप्टी सीएम ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थिंयों को सम्मानित किया। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 30, मुख्यमंत्री आवास योजना के 20 लाभार्थी शामिल रहे। 03 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को डेमो चेक, 05 बीसी सखियों को डिवाईस भी वितरित किया। डिप्टी सीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली 03 बीसी सखी, 06 ग्राम प्रधान, 10 ग्राम विकास अधिकारी, 02 खण्ड विकास अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 'ग्राम्याÓ नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया। ग्राम विकास योजनाओं से सम्बंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।