जानसेनगंज चौराहे पर रिक्शा चालक की पिटाई से रोकने पर दबंगों ने सिपाही को पीटाचौराहे पर ड्यूटी नहीं करने देने और जान से मारने की भी हमलावर दिए धमकीइस शहर में पब्लिक तो दूर सुरक्षा देने वाली पुलिस के जवान भी सुरक्षित नहीं हैं. एक कॉल पर मदद के लिए पल भर में हाजिर होने वाली पीआरवी के कांस्टेबल दीपक कुमार पर ही दबंगों ने हमला बोल दिया. इतना ही नहीं हमला करने वालों ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी है. घटना शुक्रवार की देर शाम हुई. आरोपित अभिषेक वर्मा और उसके भतीजे अनुराग वर्मा के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ. शनिवार की देर शाम तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कोतवाली थाने की रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) 4526 का सिपाही दीपक कुमार होमगार्ड राजेश की ड्यूटी शुक्रवार शाम जानसेनगंज चौराहे पर थी। चौराहे के पास जानसेनगंज का अभिषेक वर्मा एक रिक्शा चालक को पीट रहा था। रिक्शा चालक को पीटते हुए देख वह हमलावर से कारण पूछ बैठा और उसे पीटने से मना किया। सिपाही के आरोप हैं कि रिक्शा चालक को पीटने से मना करने पर अभिषेक तैश में आ गया। अभद्रता करते हुए वह अपने भतीजे अनुराग को भी बुला लिया। जब सिपाही दोनों को गालियां नहीं देने की हिदायत दिया तो वे मारपीट शुरू कर दिए। चौराहे पर दोनों के द्वारा सिपाही की पिटाई देख लोग सन्नाटे में आ गए। सिपाही को जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर उसे चौराहे पर ड्यूटी नहीं करने देने की भी धमकी दिए। मामले की खबर पाकर कोतवाली पुलिस पहुंची तो आरोपित भाग निकले। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

ड्यूटी कर रहे सिपाही के साथ मारपीट, गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बांधा डाला गया। आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।नरेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर कोतवाली

Posted By: Inextlive