41090

लोगों ने क्लेम के लिए किया अप्लाई

5444

जीवित लोगों द्वारा किया गया था क्लेम

139

मृतक लोगों के नाम से हुआ था क्लेम

25904

जॉब में रहते हुए लोगों ने एडवांस के लिए किया क्लेम

107

इम्लाई डिपॉजिट लोन इंश्योरेंस के अन्तर्गत सेटल हुआ क्लेम

4702

पीएफ एकाउंट प्रयागराज रीजन आफिस से दूसरे रीजन में हुए ट्रांसफर

27

नए पीएफ एकाउंट दूसरे रीजन से प्रयागराज रीजन में हुए ट्रांसफर

961

पेंशन क्लेम हुए सेटल

10

साल से कम जॉब वाले 3819 लोगों ने पेंशन फंड से निकाला पैसा

26323

पीएफ से एक साल में कुल सेटेल हुए क्लेम

4767

पेंशन फंडे से कुल सेटेल हुए क्लेम

कोरोना काल में प्राइवेट कर्मचारियों के लिए ईपीएफओ बना सहारा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना संक्रमण का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। हालांकि अभी कुछ राहत जरूर मिली है। लेकिन पिछले एक साल में कोरोना के कारण लाखों की संख्या में लोगों को आर्थिक रूप से काफी परेशानी उठानी पड़ी। अगर बात प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वालों की करें, तो जहां एक तरफ कोरोना के कारण बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी गवानी पड़ी। वहीं पिछले एक साल में पैसों की तंगी ने भी प्राइवेट सेक्टर के लोगों को खूब परेशान किया। यहीं कारण था कि फाइनेसिंयल इयर 2020-21 यानी 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक कुल 41090 लोगों ने ईपीएफओ के प्रयागराज रीजन आफिस से पैसे निकालने के लिए क्लेम किया। कोरोना संकट के समय प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए ईपीएफओ बड़े सहारे के रूप में सामने आया।

प्रयागराज रीजन में है कुल 6 जिले

ईपीएफओ के प्रयागराज रीजन के अन्तर्गत कुल 6 जिले शामिल हैं। इसमें प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अमेठी और फैजाबाद जिले हैं। ऐसे में इन सभी जिलों के प्राइवेट इंप्लाइज का पीएफ फंड एकाउंट प्रयागराज रीजन के अन्तर्गत आता है। ईपीएफओ आफिस प्रयागराज रीजन के अधिकारियों ने बताया कि लास्ट फाइनेशियल इयर की बात करें तो कुल 41090 टोटल क्लेम आए। जिन्हें समय से सेटेल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इसमें अलग-अलग मदों पर पैसे लेने के लिए लोगों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया था। जिसको समय रहते सेटेल किया गया।

Posted By: Inextlive