माघ मेला कमर संक्रांति स्नान पर्व को देखते हुए आज 13 जनवरी की रात से कामर्शियल वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. बुधवार की देर रात एसपी ट्रैफिक द्वारा कामर्शियल वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लिस्ट जारी की गई. कहा गया कि यह व्यवस्था स्नान के लिए आने श्रद्धालुओं की सहूलियत के मद्देनजर की गई है. यह रोक नो-इंट्री पास वाले वाहनों पर भी लागू होगा.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अंतर्जनपदीय डायवर्जन भारी कामर्शियल वाहनों का डायवर्जन आज रात एक बजे से 15 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। इसी तरह जनपदीय सीमा के अंदर इन वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। कहा गया कि जिले में कई जगह नो-इंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं। इनमें पुलिस चौकी बम्हरौली, सहसों चौराहा, हबूसा मोड़, सोरांव बाईपास, नवाबगंज बाईपास, इंट्री प्वाइंट फाफामऊ, टीपी नगर तिराहा, रामपुर चौराहा, घूरपुर थाना गेट शामिल हैं। कामर्शियल वाहनों को इन्हीं प्वाइंटों पर रोक दिया जाएगा। यह नो-इंट्री रूटवार निर्धारित की गई है। कहा गया है कि रीवां रोड से आने वाले इन वाहनों को घूरपुर गौहनिया से रोका जाएगा। जबकि मीरजापुर से आने वाले कामर्शियल वाहन औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहे पर रोके जाएंगे। वाराणसी रूट से आ रहे इन वाहनों को सरायइनायत के हबूसा तिराहे पर से इंट्री नहीं दी जाएगी। जौनपुर रूट की इन गाडिय़ों को सोरांव बाईपास से आगे नहीं बढऩे दिया जाएगा। प्रतापगढ़ मार्ग की इन गाडिय़ों को नवाबगंज बाईपास थाना नवाबगंज में रोका जाएगा। जबकि लखनऊ मार्ग से आने वाले कामर्शियल वाहन ट्रक आदि नवाबगंज बाईपास क्षेत्र से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि अरुण कुमार दीक्षित ने कहा कि यह प्रतिबंध नो-इंट्री पास वाले वाहनों पर भी लागू होगा।

Posted By: Inextlive