आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट पर ही इंटरव्यू में इंट्री
यूपीपीएससी ने इंटरव्यू को लेकर जारी किया गाइड लाइन
आयोग में 1 जुलाई से शुरू हो रहे अलग-अलग भर्ती के इंटरव्यू prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में अगर आप भी इंटरव्यू के लिए जाने वाले हैं, तो सबसे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर निगेटिव रिपोर्ट रख ले। क्योकि निगेटिव रिपोर्ट के बगैर इंटरव्यू में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। लोक सेवा आयोग ने इसको लेकर निर्देश भी जारी कर दिया है। एक जुलाई से आयोग में विभिन्न भर्तियों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो रही है। ऐसे में आयोग की ओर से बुधवार को इंटरव्यू को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गई है। इंटरव्यू की डेट से चार दिन पहले की हो रिपोर्टलोक सेवा आयोग की ओर से सीधी भर्ती के अन्तर्गत, लेक्चरर, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी, चिकित्साधिकारी आदि पदों पर होने वाले इंटरव्यू को लेकर निर्देश जारी किया गया है। जिसमें अभ्यर्थियों से इंटरव्यू की डेट के चार दिन पहले की रिपोर्ट ही अनिवार्य रूप से लाने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर अभ्यर्थी इंटरव्यू नहीं दे सकेंगे। साथ ही अभ्यर्थियों को फेस मास्क पहनकर आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। बगैर मास्क के आयोग में प्रवेश वंचित रहेगा। अभ्यर्थी अपने साथ अभिलेख एवं इंटरव्यू ज्ञाप एक पतले फोल्डर में लेकर आएंगे। किसी भी प्रकार का अन्य सामान एवं मोबाइल लेकर आयोग में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। बुखार, खांसी, गले में खरास, सांस लेने में तकलीफ लक्षण वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एक-दूसरे से 6 फिट की दूरी का पालन स्वयं भी करना होगा। निर्धारित स्थान पर हस्त प्रक्षालन, सेनिटाइजेशन का प्रयोग करेंगे। खांसते या छींकते समय अभ्यर्थियों को टिश्यू पेपर, रूमाल से मुंह और नाक को ढकें, टिश्यू पेपर को डस्टबिन में ही डालने का भी निर्देश दिया गया है। परिसर में कहीं भी थूकने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।