14 को मिली ग्रैंड फिनाले में इंट्री
प्रयागराज (ब्यूरो)। अखिल भारतीय युवा खत्री समाज की तरफ से राजर्षि टंडर की स्मृति में आयोजित किये जा रहे प्रोग्राम की श्रृंखला में सोमवार को काला, निबंध, मेंहदी प्रतियोगिता हुई। यह आयोजन गोल्डन नर्सरी स्कूल दरियाबाद, नवीन शिशु वाटिका, एसएस भारतीय जूनियर हाई स्कूल दरियाबाद, अलकुरानिया जूनियर हाई स्कूल गुलाबबाड़ी, आर्यकन्या स्कूल ग्रुप, महिला सिलाई केंद्र कटघर के साथ नेशनल कान्वेंट स्कूल घूरपुर में हुआ। गोल्डन नर्सरी स्कूल दरियाबाद व महिला सिलाई केंद्र कटघर मे डांस का आडीशन हुआ।
इसमें 18 स्कूलों के बच्चों ने ग्रैंड फिनाले में जाने का जी तोड़ प्रयास किया। जूरी के निर्णय से 14 का चयन ग्रैंड फिनाले में परफॉर्म करने के लिए हुआ। यह जिला स्तरीय आयोजन को सकुशल संपन्न कराने में राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण बहल के निर्देशन में आनंद जी टंडन (पप्पन), ब्रिजेश सिडाना, मंजुला सिंह, शोभा दरबारी, डा नीता सेठ, शिवानी जयसवाल, मनीष कपूर, दर्शिका मेहरोत्रा, रीता श्रीवास्तव, श्रद्धा उपाध्याय, शुभी सिंह, मनी मेहरा, अरविंद चोपड़ा, विश्वजीत बनर्जी ने प्रोग्राम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।