सूबे के एडेड जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक पदों पर भर्ती के लिए आयेाजित हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों का उत्साह दिखा. परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से सूबे में मंडल मुख्यालयों वाले जिलों में आयेाजित हुई परीक्षा के दौरान करीब 80 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. सहायक अध्यापक की परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक आयोजित हुई. जबकि प्रधानाध्यापक पदों पर लिखित परीक्षा दो पालियों में आयेाजित हुई. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से तीन बजे तक आयोजित की गई. परीक्षा की सुचिता बनाने के लिए शासन की ओर से सभी जरूरी कदम उठाए गए थे. परीक्षा सेंटर्स पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे. जिससे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल को रोका जा सके.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एडेड जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक के पदों पर लिखित परीक्षा के लिए कुल 747 सेंटर्स बनाए गए थे। इसमें पहली पाली की परीक्षा के लिए 697 और दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 50 सेंटर्स पूरे प्रदेश में बनाए गए थे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय उपाध्याय ने बताया कि पहली पाली में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक परीक्षा के लिए सूबे में 3,37,915 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। जबकि परीक्षा के दौरान उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 2,72,380 रही। परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थियों की कुल संख्या 65,535 रही। प्रतिशत मे देखे तो 80.61 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल रहे। प्रधानाध्यापक के सेकेंड पेपर में 19559 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड रहे। जबकि उपस्थिति अभ्यर्थियों की संख्या 14,985 और अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 4574 रही। कुल प्रतिशत 76.61 रहा। दोनों पालियेां को मिलकर उपस्थित अभ्यर्थियों का प्रतिशत 80.38 रहा।

33 हजार से अधिक कर्मचारियों पर रही परीक्षा की जिम्मेदारी

सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा कराने की जिम्मेदारी 30 हजार से अधिक कर्मचारियों व अधिकारियों पर रही। परीक्षा के दौरान कुल 33,278 अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए थे। इसमें कक्ष निरीक्षकों की संख्या 27,610, पर्यवेक्षक की संख्या 1486, सेंक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या 737 और क्वैश्चन पेपर पहुंचाने वाले सचल दल में लगे कर्मचारियों की 229, तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की संख्या 2272 और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की संख्या 2272 रही।

Posted By: Inextlive