सड़क तक कब्जा कर चारपाई-कुर्सी बनाते मिले लोग दुकान का ज्यादातर माल सड़क किनारे दिखासोमवार को बवाल जैसी स्थिति भी कटरा में बन गयी थी. दुकानदार अपना सामान पीछे करने को तैयार नहीं थे. उनका कहना था कि डिस्प्ले न होने से ग्राहक दुकान के अंदर नहीं आते हैं. इसके बाद भी नगर निगम ने लक्ष्मी टाकीज से लेकर मनमोहन पार्क तक और नेतराम चौराहे से लेकर यूनिवर्सिटी चौराहे के बीच अतिक्रमण हटवाया था. इसके बाद साठ फिट चौड़ी सड़क नजर आने लगी थी और आवागमन बेहद सुगम हो गया था. यह सीन सिर्फ 24 घंटे बीतने के बाद गायब हो गया था. वह भी तब जबकि मार्केट में मंगलवार साप्ताहिक बंदी का दिन था. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने स्पॉट को चेक किया तो ऐसा लगा जैसे कुछ हुआ ही न हो.

प्रयागराज (ब्यूरो)। कटरा मार्केट शहर के पुराने मोहल्लों में से एक है। इससे लगा हुआ इलाका इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का है। एक तरफ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से लगता है। बघाड़ा, बेली, ममफोर्डगंज, एलनगंज, बेली रोड और आसपास के एरिया के लिए यह बड़ा बिजनेस हब है। यहां अनाज का थोक कारोबार भी होता है तो कपड़ा और कापी-किताब, इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स और इलेक्ट्रानिक की दुकानें भी खूब चलती हैं। कूलर से लेकर बक्शा बनाने वाले तक खूब पाये जाते हैं। यहां फुट फालिंग ज्यादा है तो पटरी दुकानदारों के लिए बड़ी ऑप्च्र्युनिटी मिलती है। स्टूडेंट की संख्या ज्यादा होने से रिटेल का काम भी खूब होता है। इसी के चलते यह मार्केट सुबह से ही व्यस्त नजर आने लगती है। शाम होते-होते यहां तिल रखने की जगह भी नहीं होती। इस वक्त तो साठ फिट चौड़ी रोड पर बाइक से चलना भी मुश्किल हो जाता है।

व्यापारियों की परेशानी
यहां के फिक्स दुकानदारों की प्राब्लम यह है कि उनकी दुकानों के सामने ठेले वालों की लेयर लग जाती है। दुकान के सामने ही वाहन पार्क कर दिये जाते हैं। इससे दुकान का डिस्प्ले ही गायब हो जाता है। इसी के चलते वह दुकान के बाहर डिस्प्ले ज्यादा करते हैं। इस चक्कर में वे सड़क तक आ जाते हैं। ठेला आदि लगने के बाद सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं रह जाती। यहां के परमानेंट व्यापारी इस समस्या का साल्यूशन चाहते हैं। यह शायद वेंडिंग जोन बनाकर पटरी दुकानदारों को वहां शिफ्ट कर दिये जाने पर संभव है, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। सोमवार को कटरा मार्केट में रोड तक फैला कर लगाई गई दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। मंगलवार को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट रिपोर्टर ने रियलिटी चेक किया तो पता चला कि मार्केट बंदी के दिन यहां ज्यादा रश है। कुछ एरिया में तो दुकानदार ही पुराने ढर्रे पर लौट आये हैं तो मंगलवार को लगने वाली पटरी मार्केट पुराने पैटर्न पर ही चल रही है। सड़क तक कब्जा कर चारपाई कुर्सी बनाते नजर आए।


सुनकर छूट गई हांसी
सड़क कब्जा कर व्यापार करने वालों लोगों से रिपोर्टर ने बातचीत की तो एक ने चौंकाने वाली बात बताई। व्यापारी ने बताया कि यह तोडऩा फिर बनाना बिजनेस का पार्ट है। कटरा मार्केट में कोई दुकान जल्दी खाली नहीं मिलती। छोटी सी दुकान के अंदर बड़ा व्यापार फैला है तो सड़क पर आएगा ही। कार्रवाई होने से कोई फर्क स्थायी रूप से थोड़े पडऩे वाला है।

यूनिवर्सिटी रोड पर जूस और किताबों की दुकानों का सड़क पर था कब्जा
मनमोहन पार्क से नेतराम चौराहे वाली रोड पर दोनो तरफ कब्जा, सड़क पर चल रहा दुकान का काम
नेतराम चौराहे के आगे वाली रोड पर बाक्स अलमारी सड़क पर रखकर कर रहे थे व्यापार

इलाहाबाद कॉलिंग लगावें
क्या पुलिस की सख्ती ही है कटरा मार्केट को खाली कराने का एकमात्र जरिया?
अपना जवाब हमें भेजें
श्चह्म्ड्ड4ड्डद्दह्म्ड्डद्भष्ड्डद्यद्यद्बठ्ठद्दञ्चद्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श.द्बठ्ठ
९८३९३३३३०१

Posted By: Inextlive