जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली से घायल होने के बाद पकड़ में आया शातिर बदमाशपिछले महीने लालगोपालगंज तिराहे पर बीओबी की टाइनी शाखा में लूट के बाद से चल रहा था वांछितबैंक ऑफ बड़ौदा की टाइनी शाखा शाखा में लूट करने वाले वांछित बदमाश व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. शुक्रवार रात एसओजी जनपदीय व गंगापार की टीम से मुठभेड़ की सूचना पर नवाबगंज थाने की फोर्स व मौके पर जा पहुंची. पुलिस की गोली से घायल बदमाश गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में घटना लूट की घटना को कबूल करते हुए वह पुलिस को अपना नाम मतो. शरीफ उर्फ मिस्टर बताया. पुलिस द्वारा इलाज के लिए उसे एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई. इस मामले में एक अभियुक्त सुलेमान उर्फ सल्लू को नवाबगंज थाने की पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.


प्रयागराज ब्यूरो, नवाबगंज थाना क्षेत्र के लालगोपालगंज तिराहे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की टाइनी शाखा में 25 सितंबर को लूट हुई थी। इस घटना को बाइक सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया था। लुटेरे दो हजार रुपये व मोबाइल लूटकर भाग गए थे। मामले में प्राप्त शिकायत पर नवाबंज पुलिस मुकदमा दर्जकर लुटेरों की तलाश में थी। घटना में शामिल सुलेमान उर्फ सल्लू को गिरफ्तार कर पुलिस घटना के दिन पूर्व ही जेल भेज दी थी। उसका साथी मो। शरीफ उर्फ मिस्टर पुत्र मो। मुस्तफा निवासी चमरूपुर पठान थाना जेठवारा जिला प्रतापगढ़ वांछित चल रहा था। उसकी तलाश में एसओजी की जनपदीय व गंगापार टीम भी नवाबगंज पुलिस के साथ लगी हुई थी। शुक्रवार रात जनपदीय एसओजी टीम के प्रभारी राजेश उपाध्याय को खबर मिली कि टाइनी शाखा का वांछित लुटेरा श्रृंगवेरपुर की ओर जा रहा था। खबर मिलते ही एसओ की दोनों टीमें श्रृंगवेरपुर मटियारा रोड बॉइपास के नीचे लिंक मार्ग पर बाइक से आता हुए एक संदिग्ध टीम को दिखाई दिया। जवानों द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह टीम के ऊपर फायर झोंक दिया। बचते हुए टीम के जवानों द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। पुलिस की गोली बदमाश मो। शरीफ उर्फ मिस्टर के पांव में जा लगी और वह गिर पड़ा। गिरते ही टीम के जवान उसे दबोच लिए। क्षेत्र में मुठभेड़ की खबर सुनते ही नवाबंज थाने की पुलिस के साथ एसपी गंगापार मौके पर पहुंचे। पूछताछ में अधिकारियों को वह टाइनी शाखा की लूट में खुद को शामिल बताया।

मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया शख्स शातिर लुटेरा है। वह नवाबगंज एरिया में पिछले महीने हुई बीओबी की टाइनी शाखा में लूट का वांछित अभियुक्त था। नवाबगंज पुलिस को उसकी शिद्दत से तलाश थी। वह तमंचा भी बरामद किया गया जिससे उसके जरिए पुलिस टीम पर फायर किया गया था।अभिषेक अग्रवाल, एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive