पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलनरत हैं राज्य कर्मचारीचेतावनी पूरी नहीं हुई मांग को दिल्ली में करेंगे मेगा रैली


प्रयागराज (ब्यूरो)।पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लखनऊ में मंगलवार को होने वाली हुंकार रैली में बड़ी संख्या में प्रयागराज के कर्मचारी शामिल होंगे। सोमवार को कर्मचारी नेताओं की इस संबंध में मिटिंग हुई और तय किया गया कि सभी कर्मचारी ट्रेन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। ट्रेन से उतरकर सभी कर्मचारी रेलवे स्टेडियम पहुंचकर रैली में शामिल होंगे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं हुई तो वे मानसून सत्र के दौरान राजधानी दिल्ली में बड़ी रैली का आयोजन करेंगे।मिलकर हासिल करेंगे लक्ष्य
सोमवार की बैठक मंच के अध्यक्ष आरडी यादव की अध्यक्षता में एनसीआर सेंट्रल ऑफिस में दिन में दो बजे हुई। इसमें संयोजक आरडी यादव, सहसंयोजक राग विराग, विनोद कुमार पांडे, अखिलेश द्विवेदी, राजकुमार सागर की मौजूदगी रही। मंच के सचिव विनोद कुमार पांडे ने हुंकार रैली की तैयारी पर सभी संगठन के पदाधिकारियों से जानकारी लेकर सदन को अवगत कराया गया। रामसुमेर, ध्रुव नारायण, अल्प नारायण सिंह, अवनीश पांडे, अजय राजू, संजय सिंह, विवेक वर्मा, सुरेश सिंह, राकेश सिंह, जितेंद्र चतुर्वेदी, प्रदीप सिंह, बीके पांडे, श्याम सूरत पांडे, अरुण पांडे, शुभम त्रिपाठी, ओपी सिंह, राजेश्वर शुक्ला, डीएस यादव, नागेंद्र सिंह, शहीद अहमद, एके सिंह, राजू प्रसाद, राम सिंह, विजेंद्र सिंह, अखिलेश द्विवेदी, अभिषेक पांडे, इं। बनवारीलाल, आलोक करवरिया, राजेंद्र त्रिपाठी, प्रशांत ओझा, जय वीर सिंह, प्रमोद राय, नारायण त्रिपाठी, लालमणि यादव, रमेश मणि, सौरभ गुप्ता, अर्चना सिंह, राजेश तिवारी, दिलीप सिंह, अमरनाथ मिश्रा, आशीष मिश्रा, हौसला मिश्रा, महेंद्र पुष्पाकर, दयाराम पटेल, इं मनोज श्रीवास्तव, राजेंद्र अनुरागी, राजेश मोहन श्रीवास्तव, रामकृष्ण मिश्रा, रामनरेश मिश्रा, रामसूरत शुक्ला, इं प्रदीप कुमार, अखिलेश श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे। सभी कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर से अपने बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गई। संचालन विनोद कुमार पांडे ने किया।

Posted By: Inextlive