टंडन जी की स्मृति में यूपीआरटीओयू में एक माह तक होंगे आयोजन


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में राजर्षि टंडन जी की पुण्यतिथि पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने विश्वविद्यालय के 36 कर्मयोगियों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा विश्वविद्यालय के ये कुशल एवं अकुशल कर्मचारी अपने कठिन श्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय में अपना योगदान देते हैं। राजर्षि टंडन के स्मृति दिवस पर विश्वविद्यालय इन कर्मचारियों का सम्मान करके राजर्षि टंडन जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त करता है।

मातृभाषा की बात करते थे टंडन जी
प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय को राजर्षि टंडन जी के मार्गदर्शन पर चलना होगा तभी हम उनके सपनों को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजर्षि टंडन जी मातृभाषा की बात करते थे और आजादी के बाद लोग अपनी मातृृ-भाषा को भूलते जा रहे हैं। नई शिक्षा नीति में मातृभाषा पर विशेष बल दिया गया है जो राजर्षि टंडन के आदर्शों के अनुरूप है। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने इस अवसर पर घोषणा की कि राजर्षि टण्डन जी के जन्मदिन तक पूरे एक माह के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजनों की श्रृंखला प्रारंभ की जा रही है। जिसमें निबंध प्रतियोगिता, राजर्षि टंडन चित्रात्मक प्रतियोगिता एवं उनसे संबंधित व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने आज से ही राजर्षि टंडन के नाम परिसर में एक पौधा लगाने की भी शुरुआत की। विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता ने कहा कि राजर्षि टंडन हिंदी के सच्चे हिमायती थे। उन्होंने हिंदी को एक अलग पहचान दिलाई। संयोजक प्रो.एस कुमार व शोध-छात्रों अंबुज पाण्डेय, दिलीप श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार, लवप्रीत, सुश्री नित्या, सुश्री शिवा, सुश्री सौम्या तिवारी एवं श्रीमती कौमुदी शुक्ला ने अपने विचार रखे। डॉ। आनन्दानन्द त्रिपाठी, डॉ। सीके सिंह, प्रो। छत्रसाल सिंह, डॉ। देवेश रंजन त्रिपाठी, डॉ। अमित सिंह एवं डॉ। अतुल मिश्रा ने राजर्षि टंडन जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विचार व्यक्त किये। संचालन डॉ देवेश रंजन त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया।

Posted By: Inextlive