तीन एसडीओ के सामने हुई घटना डाक्टर समेत कई नामजदमोबाइल छीन बनाई गई वीडियो को डिलीट करने का आरोपधूमनगंज स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार रात बिजली चोरी पकडऩे पर जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि अस्पताल की एक महिला डाक्टर समेत कई लोगों ने संविदा कर्मी की पिटाई की. उसका मोबाइल छीन कर बनाई गई वीडियो को डिलीट कर दिया. एसडीओ बमरौली वीरेंद्र ङ्क्षसह ने धूमनगंज थाने में महिला डाक्टर समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। निजी अस्पताल में जांच के लिए उपखंड अधिकारी बमरौली वीरेंद्र ङ्क्षसह, एसडीओ कसारी मसारी अमरदीप सागर और एसडीओ कानपुर रोड धर्मेंद्र मौर्य आदि अधिकारी कर्मचारियों के साथ पहुंचे। जांच पड़ताल में यहां बाईपास कर बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया। एसडीओ वीरेंद्र ङ्क्षसह का आरोप है कि उसी समय महिला डाक्टर कई लोगों के साथ आईं और मोबाइल से वीडियो बना रहे संविदा कर्मी सूरज कुमार से मोबाइल छीन लिया। वीडियो डिलीट करने के साथ ही उससे मारपीट की गई। उसका गला दबाने की भी कोशिश हुई। खबर पाकर धूमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। महिला डाक्टर ने आरोप लगाया कि बिजली कर्मी उन महिलाओं के कमरे में गए जिनका आपरेशन किया गया था। थाना प्रभारी धूमनगंज राजेश मौर्या का कहना है कि एसडीओ वीरेंद्र ङ्क्षसह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला डाक्टर ने जो आरोप लगाए थे, उसे लेकर सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो मामला गलत निकला।

Posted By: Inextlive