एकाउंटेंट संघ की प्रयागराज शाखा एवं बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज के समन्वय से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बालिकाओं के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया गया. कार्यक्रम में बालिकाओं के शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हेतु इन्टरनेट कनेक्शन सहित नया कम्प्यूटर सेट तथा अन्य पठन-पाठन हेतु उपयोगी सामग्रियों को आयकर परिवार की ओर से विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज को प्रदान किया गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मुख्य आयकर आयुक्त संजय अवस्थी ने जोर दिया कि हम सभी को ऐसी परिस्थिति उत्पन्न करनी है जिससे अबला नारी की संकल्पना को सबला में बदला जा सके। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान आयकर आयुक्त डॉ। शिखा दरबारी ने बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया। कहा कि उन्हें शिक्षा के साथ बराबरी का दर्जा हासिल करना होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी और खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक वर्मा का खास योगदान रहा। आयकर अधिवक्ता संघ की ओर से वरिष्ठ सदस्य अजीत धवन, श्री अरविन्द मिश्र तथा चार्टर्ड एकाउंटेंट शाखा की ओर से राजेश पांडेय, निधि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive