अभिनय के साथ व्यक्तित्व विकास पर जोर
प्रयागराज ब्यूरो । कार्यशाला में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से शिक्षित निर्देशक व अभिनेता असगर अली व प्रयागराज की महिला रंगकर्मी व वर्धा विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित रुचि गुप्ता तथा अन्य प्रशिक्षक प्रतिभागियों को रंगकर्म व अभिनय की बारीकियों से परिचित कराया। अली ने बताया कि इस कार्यशाला में रंगमंच व अभिनय से जुड़ी बातों व प्रैक्टिकल के साथ प्रतिभागियों के पर्सनल, सोशल व आर्टिस्टिक डेवलपमेंट पर भी सेशन आयोजित किया जाएगा। जिसमें अभिनय, वॉइस, सीन वर्क, इंप्रोवाइजेशन एक्टिंग गेम्स आदि शामिल है। रंगकर्मी रुचि गुप्ता ने कहा कि कार्यशाला में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि न सिर्फ रंगकर्म व अभिनय का प्रशिक्षण दिया जाए बल्कि प्रतिभागियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो। संयोजक युवा रंगकर्मी अंकित सिंह यादव ने कहा की इस तरह की कार्यशाला से युवाओं में व्यक्तित्व में निखार और अपनी रचनात्मकता से समाज की अच्छाई और बुराई को कलात्माक ढंग से प्रस्तुत करके समाज को एक दिशा मिलती है।