केंद्रीय मंत्री ने सर्किट हाउस में चिकित्सकों व अन्य स्टाफ से की मुलाकात


प्रयागराज ब्यूरो । केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रयागराज के सर्किट हाउस में चिकित्सकों और अन्य स्टाफ सदस्यों से मुलाकात की और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। मंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है। अगर हम 2014 से पहले के स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को देखें, तो वह केवल 35,000 करोड़ रुपये था। लेकिन आज, 2024 में, यह बजट बढ़कर 91,000 करोड़ रुपये हो गया है। इससे स्पष्ट होता है कि हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च को लगातार बढ़ा रही है और इसे आम जनता के लिए अधिक किफायती और उच्च गुणवत्ता वाला बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। 22 हो गई एम्स की संख्या
बताया कि 2014 से पहले देश में केवल 6 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) थे। आज, मोदी सरकार के कार्यकाल में यह संख्या बढ़कर 22 हो गई है। इसके अलावा, 2014 से पहले मेडिकल कॉलेजों की संख्या 350 थी, जो अब बढ़कर 700 से अधिक हो चुकी है। सरकार ने मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े सुधार किए हैं, जिससे यूजी और पीजी की सीटों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।


इस दौरान एक्युरा क्रिटिकल केयर अस्पताल के निदेशकगण, डा इलाक्षी शुक्ला, डा शेखर चौधरी, डा मनीष केसरी, डा मनीषा चौधरी, डा रश्मि केसरी ने मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा एसपी सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा। अशोक अग्रवाल, एएमए के पूर्व अध्यक्ष डा। सुजीत सिंह, वित्त सचिव डा सुभाष वर्मा और संयुक्त सचिव डॉ। संतोष सिंह ने ज्ञापन दिया। केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डा सुशील सिंह और एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ। प्रोबाल नियोगी ने मंत्री से मिलकर संगठन में महिला सशक्तिकरण के विषय में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।

Posted By: Inextlive