फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, हादसा टला
विमान में सवार थे 56 यात्री, फ्लाइट कैंसिल होने पर भेजवाए गए वाराणसी
ALLAHABAD: बम्हरौली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को बड़ा हादसा उस समय टल गया जब टेक ऑफ के महज कुल पलों बाद विमान की वापस इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया गया कि विमान का पंखा नही चलने के कारण पायलट को यह फैसला लेना पड़ा। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उन्हें बस से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट भेज दिया गया। वहां से यात्रियों ने नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी। पहली फ्लाइट निकल गई थीशुक्रवार को इलाहाबाद से नई दिल्ली के दो फ्लाइट रवाना होती है। पहली फ्लाइट निकल चुकी थी। दूसरी फ्लाइट एआइ 9604 दोपहर दो बजकर 48 मिनट पर रवाना हुई। इसमें कुल 56 यात्री सवार थे। उड़ान भरने के 14 मिनट बाद ही विमान में गड़बड़ी आ गई। बताया जाता है कि उसका एक पंखा नहीं चल रहा था। जानकारी मिलते ही पायलट सक्रिय हो गए और उन्होंने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। इसके बाद ठीक तीन बजकर दो मिनट पर बमरौली एयरपोर्ट की विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
घबरा गए थे यात्रीविमान के अचानक एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने से यात्री भी घबरा गए। उन्हें बताया कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्हें विमान से सकुशल बाहर निकाला गया। इसके बाद यात्रियों को बस के जरिए वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट भेजा गया।
------- विमान में खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की गई। यात्री सही सलामत हैं और उन्हें वाराणसी एयरपोर्ट से नई दिल्ली भेज दिया गया है। एसआर मिश्रा डायरेक्टर, एयरपोर्ट अथॉरिटी, इलाहाबाद