bijali newsप्रदेश व्यापी जनजागरण कार्यक्रम के तहत हुई सभा लंबे समय से लंबित हैं विभिन्न मांगें विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में प्रदेश व्यापी जनजागरण कार्यक्रम के तहत जार्जटाउन स्थित परिसर में शनिवार को सभा हुई. इसमें 29 नवंबर से सभी ऊर्जा निगमों में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के स्वेच्छाचारी रवैये के कारण विभाग को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है. भय का वातावरण व्याप्त है. बिजली कर्मियों की लंबित समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. इसी को लेकर 29 नवंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू होगा.

प्रयागराज ब्यूरो । 11 नवंबर को लखनऊ स्थित शक्ति भवन मुख्यालय पर सामूहिक सत्याग्रह व विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 18 नवंबर को प्रदेश के सभी जनपदों व परियोजनाओं पर अपराह्न तीन से शाम पांच बजे तक विरोध सभाएं होंगी। वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा निगमों के सुचारू संचालन के लिए चेयरमैन, प्रबंधन निदेशकों व निदेशकों के पदों पर चयन निर्धारित प्रक्रिया के तहत किया जाए। बिजली कर्मियों को पूर्व की तरह नौ, 14 एवं 19 वर्ष की सेवा के बाद तीन पदोन्नत पदों के समयबद्ध वेतनमान दिया जाए। ट्रांसफार्मर वर्कशाप के निजीकरण के आदेश को वापस लिया जाए। इसके अलावा अन्य मांगों को भी पूरा किया जाए। इस मौके पर महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष अभियंता संघ जयशंकर राय, महामंत्री उप्र बिजली मजदूर संगठन सुहेल आबिद, एके सिंह, पीके दीक्षित, सनाल्लाह खान, चंद्रभूषण उपाध्याय, महेंद्र राय, सीबी राय, जवाहर लाल विश्वकर्मा, मनोज कुमार सिंह, अंकुर भारद्वाज, शिवम रंजन, अमरदीप, हेमंत नंदन ओझा, सरोज झा, सुमित भट्टाचार्य, रितेश आदि रहे।

#Prayagraj बिजली कर्मियों ने भरी हुंकार, 29 से कार्य बहिष्कार। प्रदेश व्यापी जनजागरण कार्यक्रम के तहत मेडिकल काॅलेज के सामने बिजली कैंपस हुई सभा, लंबे समय से लंबित हैं विभिन्न मांगें#PrayagrajNews pic.twitter.com/KRRd6oG6aO

— inextlive (@inextlive) November 5, 2022

Posted By: Inextlive