- रविवार के दिन भी जारी रहा बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ अभियान

PRAYAGRAJ: बिजली चोरी रोको अभियान में रविवार को बमरौली एसडीओ प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में अवर अभियंता फूल सिंह व टीम द्वारा क्षेत्र के तमाम मैरिज हॉलों का औचक निरीक्षण किया गया। वहीं मुंडेरा स्थित लक्षमण वाटिका मैरिज हॉल में बिजली चोरी पकड़ी गई। यहां खुले आम बिना अस्थायी संयोजन लिए बिजली इस्तेमाल की जा रहा था। परिसर के पीछे से जा रही एलटी लाइन से कटिया मार कर विद्युत आपूíत कर पूरा मैरिज हाल चलाया जा रहा था।

झूठ की खुल गई पोल

जब उपभोक्ता से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि सब जनरेटर से चल रहा है तब तत्काल अवर अभियंता द्वारा उपकेंद्र पर फोन करके संबंधित फीडर को बंद कराया तो पूरे मैरिज हाल की बत्ती गुल हो गयी। उपभोक्ता के तीन किलोवाट वाणिज्य संयोजन पर लगे मीटर का डिमांड भी जीरो बता रहा था। जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एक बड़ी चोरी की प्राथमिकी 24 घंटे के अंदर दर्ज करा दी गयी।

कटियामार वाले में मचा हड़कंप

बढ़ी गर्मी से बेहाल लोगो की लो वोल्टेज की शिकायत पर मुट्ठीगंज क्षेत्र में चेक करने पर कई लोग मौके पर वैध सयोजन के अतिरिक्त कटिया लगाकर विद्युत का उपभोग चोरी से किया जा रहा था। सभी की लाइन मौके पर काट कर सबके खिलाफ इंदलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। यह कार्रवाई वेद प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में किया गया। वहीं वैध संयोजन के अतिरिक्त लोग पास स्थित विद्युत लाइन से कटिया डाल कर एसी चलते पाए गए। मौके पर कुल 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया।

Posted By: Inextlive