मंगलवार को त्योहार से ठीक कुछ घंटे पहले बिजली ने व्यवस्था ऐसी चरमराई की लोगों के पसीने छूट गए. सोमवार की रात 11 बजे 33 हजार की केबल में गड़बड़ी आने से रामबाग उपकेंद्र से आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले की आपूर्ति ठप हो गई. बिजली अपूर्ति ठप होने से करीब दस हजार से अधिक घर प्रभावित हो गया. रात भर लाइट न आने से लोगों का जमावड़ा उपकेंद्र पर जुट गया. लोग जमकर हंगामा करने लगे. हंगामा की सूचना मिलते ही उपकेंद्र संबंधित अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस व अधिकारियों द्वारा जल्द फाल्ट दूर करने के आश्वासन के बाद लोग अपने-अपने घर की ओर लौटे. अधिकारियों के कई घंटे प्रयास के बाद सुबह जाकर कहीं फाल्ट मिला. उसे ठीक कर बिजली अपूर्ति बहाल की गई


प्रयागराज (ब्यूरो)। सोमवार की रात 33 हजार की केबल में खराबी आ गई, जिससे रामबाग, बहादुरगंज, आजाद नगर, साउथ मलाका, बताशामंडी, डी रोड, हीवेट रोड, कोठापार्चा, मानसरोवर, चंद्रलोक चौराहा, सुलाकी चौराहा, जीरो रोड समेत कई इलाकों में बिजली ठप हो गई। मंगलवार दस बजे के बाद आपूर्ति बहाल की गई, इस अपूर्ति बहाल कराने में एसडीओ अतुल गौतम की भूमिका अहम रही।

अपने कर्मचारियों के साथ लग फाल्ट ढूंढ उसको दूर करने का काम किया गया। लोगों की समस्या देख वह फौरन लोवर व शर्ट में उतर फाल्ट ढूंढने में जुटे रहे। वहीं दूसरी तरफ सुबह बिजली के देरी से आने से पानी के लिए भी त्राहिमाम मचा रहा। लोग टंकी के पानी को भी इस्तमाल नहीं सके। क्योंकि गर्मी के चलते टंकी स्टोर में पानी तक गर्म था। लोगों की समस्या अपने-अपने क्षेत्र के पार्षद तक मदद करने में जुट गए। इन इलाके में पानी के टैंकर की व्यवस्था कराई गई।

Posted By: Inextlive